मंदिरों से संबंधित विविध विषयों पर मान्यवरों का मार्गदर्शन !
बोपगांव (जिला पुणे) – मंदिर एवं मंदिरों की पवित्रता के रक्षणार्थ श्री क्षेत्र कानिफनाथ गड, बोपगांव में ३१ दिसंबर को मंदिर विश्वस्तों की बैठक का आयोजन किया गया था । पुरंदर, हवेली एवं पुणे शहर पंचक्रोशी के बहुसंख्य मंदिर विश्वस्त बैठक के लिए उपस्थित थे । श्री क्षेत्र कानिफनाथ देवस्थान ट्रस्ट बोपगांव के सभी संचालक मंडलों ने बैठक का नियोजन किया था । सरकारीकरण हुए मंदिरों में भ्रष्टाचार एवं व्यवस्थापन का अनियंत्रित कार्यभार, मंदिरों की पवित्रता संजोई जा सके, इस हेतु दर्शन के लिए आते समय वस्त्र कैसे परिधान किए जाएं ? देवस्थान के माध्यम से श्रद्धालुओं के लिए कैसी सुविधा हो ? इस संदर्भ में चर्चा एवं मान्यवरों का मार्गदर्शन हुआ । पुणे जिले के मंदिरों का प्रतिनिधित्व करनेवाले मंदिर महासंघ के पुणे विभाग के ह.भ.प. दत्तात्रय चोरघे महाराज ने इस बैठक का उद्देश्य बताकर बैठक का प्रारंभ किया । हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. पराग गोखले ने मंदिर सरकारीकरण के माध्यम से हो रहे भ्रष्टाचार एवं पंढरपुर विठ्ठल मंदिर के व्यवस्थापन के आभूषणों की प्रविष्टी के संदर्भ में अव्यवस्थितता के संदर्भ में जानकारी दी ।
सर्वश्री दत्तात्रय चोरघे, प्रसाद गुरुजी, महेश पाठक, रामनाथ येवले, दीपक आगवणे ने भी इस अवसर पर मार्गदर्शन किया । श्री. रामनाथ येवले महाराज ने मंदिर विश्वस्तों को मंदिर की उत्पन्न बढे और इस उत्पन्न के माध्यम से मंदिर, गांव एवं समाज का विकास होने के लिए विविध उपक्रम किए जाएं, इस संदर्भ में मार्गदर्शन किया । कानिफनाथ देवस्थान के विश्वस्त श्री. सुरेश फडतरे ने कार्यक्रम का सूत्रसंचालन कर समापन के समय सभी का आभार व्यक्त किया ।
बैठक में चर्चित अन्य सूत्र
१. छोटे-बडे मंदिरों का एकीकरण कर मंदिरों के, साथ ही मंदिर पुरोहित, विश्वस्त की समस्याओं के निवारण हेतु और मंदिर में दर्शन के लिए आनेवाले श्रद्धालुओं को सुविधाएं उपलब्ध होने हेतु मंदिर महासंघ प्रयत्न करनेवाला है ।
२. सभी मंदिर विश्वस्तों ने निर्णय लिया है कि मंदिरों की पवित्रता रखी जाए, इसके लिए आनेवाले कुछ दिनों में सभी मंदिरों में वस्त्र संहिता के फ्लेक्स लगाएंगे ।
३. इसी माह में पंढरपुर विठ्ठल मंदिर के व्यवस्थापन के आभूषणों की प्रविष्टि के संदर्भ के अनियंत्रित कार्यप्रणाली के संबंध में आंदोलन करने के विषय में भी निश्चित किया है । मंदिरों से हलाल उत्पादों का उपयोग रोकने के लिए जनजागृति करेंगे, ऐसा प्रस्ताव भी सम्मत किया गया ।