Menu Close

मंदिरों की संपत्ति लूटनेवालों को दंड होने तक हिन्दू जनजागृति समिति संघर्ष करती रहेगी – रमेश शिंदे, राष्ट्रीय प्रवक्ता

सोलापुर में हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में १५ सहस्र हिन्दुओं की उपस्थिति में हिन्दू राष्ट्र का उद्घोष !

दीपप्रज्वलन करते हुए सनातन संस्था के धर्मप्रचारक सद्गुरु स्वाती खाडये मध्यभाग में हिन्दू विधिज्ञ परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता वीरेंद्र इचलकरंजीकर एवं हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे

सोलापुर – भारत हिन्दूबहुल देश होते हुए भी अनेक स्थानों पर सरकारीकरण हुए मंदिरों की भूमि बेचे जाने की बात सामने आई है । इसके साथ ही कुछ देवस्थान भारी मात्रा में श्रद्धालुओं को लूट रहे हैं । सरकार द्वारा नियंत्रण में लिए कुछ मंदिरों में आर्थिक घोटाले उजागर हो रहे हैं । हाल ही में पंढरपुर में श्री विठ्ठल-रुक्मिणी मंदिर समिति ने मंदिर के आभूषणों का मूल्यांकन और उनकी प्रविष्टी न होने की बात सामने आई है । प्रसाद के लड्डू, गोशाला आदि में अनियंत्रित कारभार होना सामने आया है ।

श्री तुळजाभवानी मंदिर संस्थान में प्राचीन और मूल्यवान सोने-चांदी के आभूषण लापता हो जाने की घटना हाल में सामने आई । कुछ वर्षाें पूर्व कोल्हापुर की श्री महालक्ष्मी देवस्थान में भी भूमि एवं आभूषणों में बहुत बडा घोटाला हुआ था । मंदिर हिन्दुओं के धर्मशिक्षा के केंद्र हैं और हिन्दुओं को चैतन्य प्रदान करनेवाले हैं । ऐसे में उन्हें सरकारीकरण से मुक्त कर पुन: भक्तों के नियंत्रण में देने के लिए हिन्दू जनजागृति समिति आंदोलन, निवेदन, याचिका के साथ विविध माध्यमों से संघर्ष कर रही है । इसके आगे भी मंदिरों की संपत्ति लूटनेवालों को दंड होने तक समिति का संघर्ष शुरू ही रहेगा, ऐसा वक्तव्य हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे ने किया । वे ३ जनवरी को भवानी पेठ की जयभवानी प्रशाला के मैदान में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से आयोजित हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में बोल रहे थे । इस अवसर पर १५ सहस्र हिन्दुओं की उपस्थिति थी ।

इस अवसर पर सनातन संस्था की धर्मप्रचारक सद्गुरु स्वाती खाडये, इसके साथ ही हिन्दू विधिज्ञ परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता वीरेंद्र इचलकरंजीकर ने भी मार्गदर्शन किया । इस सभा के लिए विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन और राजकीय पक्षों के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं के साथ आसपास के गांवों के धर्माभिमानी हिन्दू भारी संख्या में उपस्थित थे ।

प्रारंभ में शंखनाद के उपरांत सद्गुरु स्वाती खाडये के शुभहस्तों दीपप्रज्वलन हुआ । तदुपरांत मान्यवरों ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को पुष्पहार अर्पण किया । वेदमूर्ति सचिन व्यंकटेश सवाई गुरुजी, श्री. शैलेंद्र जोशीगुरुजी, श्री. नंदकुमार शिरसीकरगुरुजी, श्री. प्रथमेश क्षीरसागर ने वेदमंत्रपठन किया । समिति के कार्य का ब्योरा सोलापुर जिला समन्वयक श्री. राजन बुणगे ने प्रस्तुत किया । सूत्रसंचालन और आभारप्रदर्शन समिति के श्री. चैतन्य तागडे ने किया ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *