सोलापुर में हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में १५ सहस्र हिन्दुओं की उपस्थिति में हिन्दू राष्ट्र का उद्घोष !
सोलापुर – भारत हिन्दूबहुल देश होते हुए भी अनेक स्थानों पर सरकारीकरण हुए मंदिरों की भूमि बेचे जाने की बात सामने आई है । इसके साथ ही कुछ देवस्थान भारी मात्रा में श्रद्धालुओं को लूट रहे हैं । सरकार द्वारा नियंत्रण में लिए कुछ मंदिरों में आर्थिक घोटाले उजागर हो रहे हैं । हाल ही में पंढरपुर में श्री विठ्ठल-रुक्मिणी मंदिर समिति ने मंदिर के आभूषणों का मूल्यांकन और उनकी प्रविष्टी न होने की बात सामने आई है । प्रसाद के लड्डू, गोशाला आदि में अनियंत्रित कारभार होना सामने आया है ।
श्री तुळजाभवानी मंदिर संस्थान में प्राचीन और मूल्यवान सोने-चांदी के आभूषण लापता हो जाने की घटना हाल में सामने आई । कुछ वर्षाें पूर्व कोल्हापुर की श्री महालक्ष्मी देवस्थान में भी भूमि एवं आभूषणों में बहुत बडा घोटाला हुआ था । मंदिर हिन्दुओं के धर्मशिक्षा के केंद्र हैं और हिन्दुओं को चैतन्य प्रदान करनेवाले हैं । ऐसे में उन्हें सरकारीकरण से मुक्त कर पुन: भक्तों के नियंत्रण में देने के लिए हिन्दू जनजागृति समिति आंदोलन, निवेदन, याचिका के साथ विविध माध्यमों से संघर्ष कर रही है । इसके आगे भी मंदिरों की संपत्ति लूटनेवालों को दंड होने तक समिति का संघर्ष शुरू ही रहेगा, ऐसा वक्तव्य हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे ने किया । वे ३ जनवरी को भवानी पेठ की जयभवानी प्रशाला के मैदान में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से आयोजित हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में बोल रहे थे । इस अवसर पर १५ सहस्र हिन्दुओं की उपस्थिति थी ।
इस अवसर पर सनातन संस्था की धर्मप्रचारक सद्गुरु स्वाती खाडये, इसके साथ ही हिन्दू विधिज्ञ परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता वीरेंद्र इचलकरंजीकर ने भी मार्गदर्शन किया । इस सभा के लिए विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन और राजकीय पक्षों के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं के साथ आसपास के गांवों के धर्माभिमानी हिन्दू भारी संख्या में उपस्थित थे ।
प्रारंभ में शंखनाद के उपरांत सद्गुरु स्वाती खाडये के शुभहस्तों दीपप्रज्वलन हुआ । तदुपरांत मान्यवरों ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को पुष्पहार अर्पण किया । वेदमूर्ति सचिन व्यंकटेश सवाई गुरुजी, श्री. शैलेंद्र जोशीगुरुजी, श्री. नंदकुमार शिरसीकरगुरुजी, श्री. प्रथमेश क्षीरसागर ने वेदमंत्रपठन किया । समिति के कार्य का ब्योरा सोलापुर जिला समन्वयक श्री. राजन बुणगे ने प्रस्तुत किया । सूत्रसंचालन और आभारप्रदर्शन समिति के श्री. चैतन्य तागडे ने किया ।