रामराज्य की प्रतिज्ञा के साथ देशभर में मंदिरों की स्वच्छता के उपक्रम चलाऐ जायेंगे !
सैकडों वर्षों की प्रतिक्षा के उपरांत २२ जनवरी को अयोध्या के पावन श्री रामजन्मभूमि पर भगवान श्रीराम पुन: अवतरीत होनेवाले हैं । यह रामभक्तों के लिए बहुत आनंद एवं उल्हास का क्षण है । ऐसे समय में प्रभु श्रीरामजी का नामजप कर उनकी भक्ति करना आवश्यक है । इस पृष्ठभूमि पर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से रामराज्य की प्रतिज्ञा के साथ मंदिरों की स्वच्छता का उपक्रम देशभर में चलाया जायेगा, ऐसी जानकारी हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा दी गयी है ।
लाखो हिंदुओं के बलिदान के उपरांत अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है । यह एक ऐतिहासिक क्षण है । इस श्री रामजन्मभूमि के मुक्ति के लिए प्रयास करनेवाले एवं अपने प्राणों का बलिदान देनेवाले रामभक्तों का समिति कृतज्ञता भावसे स्मरण करती है ।
पिछले अनेक वर्षो से हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से मंदिर स्वच्छता अभियान देशभर में चलाया जा रहा है । अनेक प्रसंगो में प्रधानता से मंदिरो की स्वच्छता का उपक्रम लिया जाता है । इस बार स्वयं देश के प्रधानमंत्री श्री. नरेंद्र मोदी जी द्वारा भी मंदिरो की स्वच्छता अभियान चलाने का आवाहन जनता को किया गया है । हर वर्ष की भांति इस बार समिति की ओर से दिनांक १५ से २१ जनवरी २०२४ की अवधि में स्थानीय मंदिरों की स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा । मंदिरो की स्वच्छता के उपरांत सभी हिन्दुओं को एकत्र कर सामूहिक रूप से रामराज्य एवं हिन्दू राष्ट्र के लिए प्रतिज्ञा ली जायेगी । उसके उपरांत प्रभु श्रीरामजी के चरणों में भावपूर्ण कृतज्ञता व्यक्त की जायेगी ।
हर घर दीप एवं भगवा ध्वज !
२२ जनवरी को सभी समिति के कार्यकर्ता, धर्मप्रेमी, हिंदुत्वनिष्ठ एवं श्रीरामभक्त अपने निवास में भगवान श्रीरामजी की प्रतिमा की पूजा करना, दिवाली की तरह ही दरवाजे के बाहर दीप जलाना, घर के द्वार या आंगन में सात्विक रंगोली बनाना तथा घर पर भगवा ध्वज फहराना आदि कृति करनेवाले हैं । इसी के साथ हिंदुत्वनिष्ठ संगठनों द्वारा चलाये जा रहे कलश यात्रा, अक्षत वितरण यात्रा, मंदिरों में सामूहिक प्रार्थना आदि उपक्रमों में सहभाग लिया जायेगा ।