ज्येष्ठ कृष्ण १४, कलियुग वर्ष ५११५
वाशिंग्टन : यहांके वाईट हाऊसके पास श्री सरस्वतीदेवीकी मूर्ति स्थापित की गई है । इंडोनेशियाके दूतावासद्वारा श्री सरस्वतीदेवीकी १० फीट ऊंचाईकी मूर्ति स्थापित की गई है ।
अमरीकाके नेवाडासे प्रकाशित एक निवेदनमें वहांके विख्यात हिंदू नेता श्री. राजन जेदद्वारा श्री सरस्वतीदेवीकी मूर्ति स्थापित करनेके उपलक्ष्यमें इंडोनेशियाके अध्यक्ष डॉ. एच. सुसिलो बांबांग युधोयोनो तथा इंडोनेशियामें अमरीकाके राजदूत डॉ. डिनो पट्टी जलालका इस विषयमें अभिनंदन किया गया । श्री. जेदद्वारा श्री सरस्वतीदेवीकी मूर्ति बनानेके लिए सम्मति देनेवाले डुपौट सर्कल सलाहगार आयोगके भी आभार व्यक्त किए गए हैं । साथ ही ऐसी इच्छा भी व्यक्त की गई कि विश्वमें अन्य देशोंकी राजधानीके शहरोंमें भी इसी प्रकार हिंदू देवी-देवताओंकी मूर्तियां स्थापित की जानी चाहिए ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात