हिन्दू संगठनों ने की कार्रवाई की मांग
गिरिडीह – अयोध्या से आए अक्षत और निमंत्रण पत्र को घर घर पहुंचाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिले के धनवार में रामभक्त अक्षत और निमंत्रण पत्र देने जा रहे थे। इस दौरान वे मुस्लिम क्षेत्र से जब गुजर रहे थे, तब धर्मांधों ने उनका विरोध करते हुए उनके साथ मारपीट की।
इसके बाद हिंदू संगठन और भाजपा नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं ने धनवार एसडीएम और एसडीपीओ को ज्ञापन सौंपा, और कहा की हर हाल में उन दोषियों के खिलाफ कारवाई होना चाहिए। ज्ञापन में कहा है कि, ‘ये असामजिक तत्वों की हिम्मत को दर्शाता है और यदि आने वाले दिनों में धनवार पुलिस कारवाई नही करती है तो धनवार के करगाली खुर्द गांव में हनुमान चालीसा पाठ करने के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी।’
Giridih, Jharkhand- Hindus participating in Akshat Yatra for Shri Ram Mandir allegedly beaten up by a muslim mob, consisting of men, women, and children, saying this is a muslim-dominated area. Many reportedly injured including a devyang.pic.twitter.com/Jx2X8RqGuI
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) January 15, 2024
गिरिडीह एसपी ने घटना की जांच कर कार्रवाई का दिया निर्देश
इधर, मामले में पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलने के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाएगा। यहां बता दें कि शुक्रवार की इस घटना के बाद गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने पुलिस पदाधिकारियों को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है।
स्रोत : इटीवी भारत