समिति के कार्य में सहायता करने का मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन !
उज्जैन (मध्य प्रदेश) – मकरसंक्रांति के दिन हिन्दू जनजागृति समिति के प्रतिनिधि मंडल ने १५ जनवरी को राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से यहां के सर्किट हाऊस में सदिच्छा भेंट की । इस समय भाजपा के नगर अध्यक्ष श्री. विवेक जोशी और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे । समिति के मध्य प्रदेश और राजस्थान समन्वयक श्री. आनंद जाखोटिया ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा उपहार के रूप में देकर मुख्यमंत्री पद पर नियुक्त होने के लिए अभिनंदन किया । इस समय समिति की ओर से पूरे देश में धर्मशिक्षा संबंधी किए जा रहे जनजागृति के कार्य की जानकारी मुख्यमंत्रीजी को दी गई । इस समय उन्हें समिति समर्थित ग्रंथ ‘धर्मशिक्षा फलक’ उपहार में दिया गया ।
आज मकरसंक्रांति पर @HinduJagrutiOrg
की ओर से उज्जैन में मुख्यमंत्री मोहन यादवजी का श्रीकृष्ण की प्रतिमा देकर अभिनंदन किया । उन्हे समिति के कार्य से अवगत कराया एवं धर्मशिक्षा फलक ग्रंथ भेंट किया । इस समय भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी उपस्थित थे । @Vivekjoshi_bjp2@DrMohanYadav51 pic.twitter.com/0UTvN7Ai0b— Anand Jakhotia® (@Anand_J25) January 15, 2024
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समिति के कार्य की प्रशंसा कर सरकार की ओर से सहायता करने का आश्वासन दिया । प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री शिवम सोनी, हेमंत जुवेकर तथा श्रीमती स्मिता कुलकर्णी उपस्थित थीं ।