कहा था- २२ जनवरी को राम नाम का जाप करना, घर में ५ दीए जलाना
मलयालम की मशहूर गायिका केएस चित्रा ने २२ जनवरी २०२४ को लेकर एक वीडियो में संदेश जारी किया था। इस वीडियो में उन्होंने लोगों से अपील की थी कि लोग प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन भगवान राम का नाम लें और घर-घर को रौशनी से जगमगा दें। उनके फैंस ने जहाँ इस वीडियो के लिए उन्हें सराहा तो वहीं वामंपथी-कट्टरपंथी इसे सुन भड़क गए। इनके कमेंट्स पढ़कर कई लोग केएस चित्रा के समर्थन में उतरे हैं। वहीं कुछ अब भी उन्हें उलटा-सीधा बोल रहे हैं।
क्या कहा था केएस चित्रा ने
साउथ की नाइटएंगल (कोकिला) कही जाने वाली केएस चित्रा ने २२ जनवरी को लेकर कहा था कि अयोध्या में २२ जनवरी को जब प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हो, तब हर कोई राम मंत्र- श्रीराम, जयराम जय जय राम का जाप करे और अपने घरों में पाँच दीये तो जरूर ही जलाए। उन्होंने प्रार्थना की थी कि भगवान अपना आशीर्वाद सब पर बनाएँ रखें और कहा था- लोक समस्त सुखिनो भवन्तु:।
#KSChithra asks people to chant “Rama Rama” & light 5 faced diya on Jan 22nd for Pran-Pratishtha of #AyodhaRamMandir
She has made our lives better with her soulful songs, yet sad hearing that she is subjected to attack for her support to #AyodhaRamMandir #I_Support_KSChitra pic.twitter.com/FJBOmjVXMG
— Arvintha (@ArvinthaB) January 16, 2024
विरोध में उतरे लिबरल-कट्टरपंथी
उनके इस वीडियो को देख सिंगर सूरज संतोष ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा- “गौर देने वाली बात ये है कि मासूम लोग जो कह रहे हैं लोक समस्त सुखिनो भवन्तु: वो इतिहास भूल गए हैं, तथ्यों को साइड रख दिया गया है कि मंदिर एक मस्जिद को तोड़कर बना है। कितनी मूर्तियाँ एक के बाद एक तोड़ी जाएँगी। कितनी केएस चित्रा अपने रंग दिखाएँगी।”
लेखिका इंदू मेनन ने कहा, “लोगों के खून, उनके पलायन और उनके दर्द का कितना भी राग अलाप लो, कोई राम और विष्णु आने वाले नहीं हैं। चाहे आप ५ लाख दीपक भी जला लें, आपका मन प्रकाश से भरने वाला नहीं है। केवल आवाज के कारण दुनिया को विश्वास हो गया कि यह कोकिला है, लेकिन यह साबित हो गया है कि आप वास्तव में एक ‘फर्जी कोकिला’ हैं।”
समर्थन मिला
इसी तरह कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस्लामी कट्टरपंथी भी उन्हें उनकी वीडियो पर उल-जुलूस बातें कह रहे हैं। ये सब देख उन्हें गायक जी वेणुगोपाल ने समर्थन दिया है। उन्होंने कहा, “मेरी और चित्रा की ५० साल से दोस्ती है। वह एक अच्छी गायिका है। ऑनलाइन ऐसे कई कमेंट देख दुखी हूँ जहाँ उनकी आलोचना हो रही है। अगर आप अलग मत रखते हैं तो क्या आराम से रख नहीं सके। कृपया दूसरे को न दुख पहुँचाएँ।”
बीजेपी के केरल अध्यक्ष ने भी गायिका पर हुए हमलों पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि पिनराई विजयन के शासन में ये हिंदुओं के कैसे हाल हैं कि वो अपने विचार भी स्वतंत्र रूप से साझा नहीं कर सकते। उन्होंने बताया कि कॉन्ग्रेस इस हरकत पर चुप है। लेकिन भाजपा उन्हें समर्थन देती है।
Appalled by cyber attacks on the esteemed singer @KSChithra ji who appealed to light a lamp on Ayodhya Prana Prathista day, by left-jihadist groups. Under the rule of @pinarayivijayan in Kerala, things are such that a Hindu can't freely share her beliefs with fellow followers. It… pic.twitter.com/78yFIkMmNA
— K Surendran (@surendranbjp) January 15, 2024
बता दें कि केएस चित्रा एक तमिल गायिका हैं। उन्हें ६ राष्ट्रीय अवार्ड और ६ राज्यों से ३६ स्टेट फिल्म अवार्ड मिले हैं। उन्हें पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने २५०००० गानों को अलग-अलग भाषा में गाया है।
स्त्रोत : ऑप इंडिया