Menu Close

फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ में भगवान राम का अनादर करनेपर अभिनेत्री नयनतारा द्वारा जाहीर क्षमायाचना

फिल्म ‘अन्नपूर्णी ’ की अभिनेत्री नयनतारा ने ‘जय श्री राम’ लिख कर माफी मांगी है। उनकी इस फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगे थे। इस फिल्म में भगवान राम को मांसाहारी बताने के साथ ही ‘कुकिंग शो’ में बिरयानी बनाने से पहले ब्राह्मण लडकी को नमाज पढते, साथ ही लव जिहाद को बढावा देने के आरोप लगे है। नयनतारा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर लिखा है कि, उनका इरादा किसी को भी ठेस पहुंचाने का नहीं था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by N A Y A N T H A R A (@nayanthara)

विवाद के बाद इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से हटा लिया गया था। इस फिल्म पर FIR तक दर्ज की गई है। सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म का काफी विरोध हुआ था। नयनतारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर माफीनामा लिखने से पहले सबसे ऊपर जय श्री राम लिखा है।

इसके आगे उन्होंने लिखा, “मैं इस नोट को बहुत भारी मन से और सच्ची इच्छा के साथ हमारी फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ को लेकर पैदा हुए हालात को लेकर लिख रही हूं। मैं सभी देशवासियों से कहना चाहूंगी कि मेरा और मेरी टीम का इरादा किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था।”

उन्होंने आगे लिखा, “हम इस मुद्दे की गंभीरता से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। एक ऐसी इंसान होने के नाते, जो पूरी तरह से भगवान में विश्वास करती है और देश भर के मंदिरों में अक्सर जाती है, मैं जानबूझ कर ऐसा कभी नहीं करूँगी।”

नयनतारा ने आगे लिखा, “मेरी वजह से जिस किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंची हो, मैं उन सभी से दिल से पूरी संजीदगी से माफी मांगती हूं। बीते दो दशकों में मेरे फिल्म इंडस्ट्री के सफर में मेरा एक ही इरादा रहा है, सकारात्मकता फैलाने का और एक-दूसरे से सीखने का।”

इस फिल्म के खिलाफ शिकायत करने वाले लोगों ने इसे हिंदू धर्म के परंपराओं का अपमान बताया था। इस फिल्म के खिलाफ पुलिस में भी शिकायत दर्ज की गई थी। फिल्म निर्माताओं ने आलोचनाओं के बाद माफी माँगी थी और कहा था कि वो इसे एडिट कर फिर से रिलीज करेंगे।

स्त्रोत : ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *