Menu Close

अयोध्या के राम मंदिर में स्थापित की गई रामलला की मूर्ति

अयोध्या राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्रतिमा को स्थापित कर दिया गया है। अब राम मंदिर में स्थापित रामलला की प्रतिमा की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है। अभी जो तस्वीर सामने आई है, उसमें दिख रहा है कि राम मंदिर निर्माण में जुटे श्रमिक रामलला के सामने हाथ जोड़ कर खड़े हैं और उनसे प्रार्थना कर रहे हैं। बता दें कि पूरे विधि-विधान के साथ रामलला की प्रतिमा को गर्भगृह में स्थापित किया गया है। ३ से ४ घंटे का समय इसमें लगा है। इस दौरान रामलला की प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार योगीराज समेत कई संत भी मौजूद रहे।

पहले मूर्ति को अनाज, फल और सुगंधित जल में काफी देर रखा गया था। उसके बाद रीति-रिवाज के साथ इसे गर्भग्रह में विराजमान करवाया गया। जब प्रभु अपने स्थान पहुँच गए तब उनकी पहली झलक सामने आई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, रामलला की मूर्ति को क्रेन की मदद से मंदिर परिसर में लाया गया था। इससे पहले रामलला का आसन तैयार किया गया। बता दें कि ये आसन ३ से ४ फीट का है। इस आसन को मकराना पत्थर से बनाया गया है। इसके बाद जय श्रीराम के नारों के साथ रामलला की मूर्ति को आसन पर स्थापित कर दिया गया। इसके बाद मंदिर निर्माण से जुड़े सभी श्रमिक रामलला के सामने हाथ जोड़कर खड़े हो गए।

इसी के साथ मालूम हो कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष गोविंद गिरी जी महाराज ने ये भी बताया है कि, रामलला की प्राचीन मूर्ति को भी 20 जनवरी को ही गर्भ ग्रह में स्थापित किया जाएगा क्योंकि वह भगवान की चल प्रतिमा है। इस तरह दोनों मूर्तियों से गर्भग्रह सुशोभित होगी।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *