Menu Close

गाडी पर भगवान राम का झंडा लगाकर अयोध्या की कर रहे थे रेकी : ATS ने जिन ३ को पकडा उन्होंने खोले खालिस्तानी साजिश के तार

यूपी ATS ने अयोध्या से ३ ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जो कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी के निर्देश पर अयोध्या की रेकी कर रहे थे। इसमें से एक आरोपित राजस्थान का चर्चित गैंगस्टर है, जिस पर कई केस दर्ज हैं। जिन्हें दबोचा गया है, उनके नाम प्रदीप पुनिया, अजीत कुमार शर्मा और शंकर लाल दुसाद है। इसमें से शंकर लाल दुसाद राजस्थान का गैंगस्टर है।

‘आज तक’ की रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों बदमाश अयोध्या का चक्कर लगा रहे थे। उन्होंने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी पर भगवान राम का झंडा लगा रखा था, ताकि उन्हें पुलिस न रोके। तीनों में से एक गैंगरेस्टर शंकर लाल ने बताया कि उसने ऐसा कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी के निर्देश पर किया। यूपी एटीएस ने गुरुवार (१८ जनवरी, २०२४) को उन्हें अयोध्या में गिरफ्तार किया था।

पता चला है कि शंकर लाल कनाडा में छिपे बैठे खालिस्तानी हरमिंदर उर्फ लांडा से संपर्क में था। लांडा ने शंकर से कहा था कि खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू से उसे निर्देश मिले हैं कि अयोध्या की जानकारी हासिल कर नक्शा बनाकर भेजा जाए। लांडा के कहने पर ही तीनों अयोध्या पहुँचे थे।

जांच में पता चला है कि तीनों को अयोध्या में ही रुकना था और अपने आकाओं के निर्देश पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना था। इनके पास से हरियाणा के नंबर प्लेट वाली फॉर्च्यूनर कार भी बरामद हुई है। वहीं, इन तीनों के पकड़े जाने के बाद ‘सिख फॉर जस्टिस’ (SFJ) नाम के प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकी संगठन के सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक ऑडियो जारी किया और तीनों बदमाशों का समर्थन किया। अब यूपी एटीएस इन बदमाशों के ‘सिख फॉर जस्टिस’ के कनेक्शन भी खंगाल रही है।

‘अमर उजाला’ की रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों राजस्थान के सीकर के रहने वाले हैं। अब एटीएस के साथ ही आईबी भी इनसे पूछताछ कर रही है। यही नहीं, सीकर में इनके ठिकानों के बारे में राजस्थान पुलिस से भी मदद ली जा रही है। यूपी पुलिस के DG (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने तीनों के पकड़े जाने की पुष्टि की है, साथ ही कहा है कि उनसे मिली जानकारियों की पुष्टि की जा रही है।

स्त्रोत : ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *