Menu Close

मध्य प्रदेश : छात्र ने कक्षा में लगाया ‘जय श्रीराम’ का नारा, तो शिक्षक अब्दुल वाहिद ने की पिटाई

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के एक स्कूल में एक बच्चे द्वारा जय श्रीराम कहने पर शिक्षक अब्दुल वाहिद भड़क गया। सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले इस छात्र की अब्दुल वाहिद ने पिटाई की और उसे सार्वजनिक तौर पर अपमानित किया। शिक्षक पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, शहडोल के बुढार थाना क्षेत्र में पड़ने वाले ग्रीन बेल्स स्कूल में यह घटना शनिवार (20 दिसम्बर 2024) को हुई। स्कूल में सातवीं कक्षा के बच्चे ने जय श्रीराम के नारे लगाए। इस दौरान कक्षा में पढ़ाई हो रही थी। यह बात अब्दुल वाहिद को पसंद नहीं आई।

उसने अन्य बच्चों से पूछकर उसने पहले एक 12 वर्षीय छात्र को खड़ा किया और फिर उसको अपमानित करते हुए उसकी पिटाई कर दी। पिटाई के बाद जब छात्र घर पहुँचा तो उसने पूरी बात परिजनों को बताई। बताया जा रहा है छात्र को पीटने वाला अब्दुल वाहिद स्कूल में अंग्रेजी पढ़ाता है। स्कूल का संचालक समीर नियाजी है।

घटना की जानकारी मिलते ही छात्र के घरवाले और स्थानीय हिन्दू संगठन जय श्रीराम के नारे लगाने पर पीटे जाने को लेकर भड़क गए और उन्होंने थाने को घेर कर कार्रवाई की माँग की। उन्होंने यहाँ जय श्रीराम के नारे लगाए और शिक्षक अब्दुल वाहिद और स्कूल प्रबन्धन पर कार्रवाई की माँग की।

बुढार पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर शिक्षक अब्दुल वाहिद और स्कूल के संचालक समर नियाजी के खिलाफ धारा 153, 323, 500 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इनके खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम की धाराएँ भी लगाई गईं है। बताया जा रहा है कि शिक्षक अब्दुल वाहिद को गिरफ्तार कर लिया गया है।

स्कूल प्रशासन पर भी इस मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया जा रहा है। जिस स्कूल में यह घटना हुई वह CBSE के अंतर्गत चलता है। इस स्कूल को नियाजी एजुकेशनल सोसायटी नाम की एक संस्था चलाती है। इससे पहले भी जय श्रीराम कहने पर पिटाई की घटनाएँ विदिशा और कठुआ से सामने आ चुकी हैं।

स्रोत : ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *