हॉस्टल अधीक्षक पर गंभीर आरोप
उज्जैन – यहां ज्ञानोदय विद्यालय और छात्रावास में बच्चों को टीका लगाने और जय श्रीराम का नारा लगाने से रोकने का मामला सामने आया है। बच्चों ने हॉस्टल अधीक्षक गिरधारी लाल मालवीय पर आरोप लगाया है। हिंदूवादी संगठनों को जानकारी लगने पर उन्होंने विद्यालय पहुंचने पर प्रदर्शन किया।इधर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जांच का आश्वासन दिया है।
दरअसल ज्ञानोदय विद्यालय और छात्रावास के छात्रों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विद्यालय के अधीक्षक गिरधारी लाल मालवीय जय श्रीराम बोलने और माथे पर टीका लगाने पर रोकते हैं। वहीं 22 तारीख को रैली निकालने नहीं दी। बच्चों का आरोप है कि अधीक्षक बौद्ध धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाते हैं। विद्यालय में यहां कई दिनों से यही सब चल रहा है। छात्रों की शिकायत पर हिंदूवादी संगठन के लोग वहां पहुंचे और जमकर हंगामा किया।उन्होंने जय श्री राम और हनुमान चालीसा का पाठ किया।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
हिंदूवादी संगठन और बजरंग दल के नेता और कार्यकर्ता विद्यालय पहुंचे और यहां पर जमकर हंगामा करते हुए नारेबाजी करने लगे। वहीं जय श्रीराम के नारे लगाते हुए अधीक्षक को बुलाने की बात पर आड़े रहे। विद्यालय में अध्यापकों के द्वारा बताया गया कि वह नहीं है। इसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर मामले को शांत कराया, लेकिन बजरंग दल और हिंदू परिषद के लोगों का कहना है कि यदि विद्यालय में यही चलता रहेगा तो इसका परिणाम भुगतने के लिए विद्यालय प्रशासन तैयार रहे। वहीं इसके बाद तहसीलदार, एसडीएम सहित आला अधिकारी भी विद्यालय पहुंचे और घटना की जानकारी ली।अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे विषय में जांच की जा रही है इसके बाद स्थिति साफ होगी और कार्रवाई होगी।
स्रोत : इटीवी भारत