श्रीराममूर्ति के प्राणप्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति का ‘मंदिर स्वच्छता अभियान’ !
पुणे — अयोध्या में श्रीराममूर्ति प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से पूरे देश में रामराज्य के लिए प्रार्थना करने के साथ ही स्थानीय मंदिरों की स्वच्छता करने के उपक्रम चलाए गए । पिछले अनेक वर्षों से विविध प्रसंगों में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से पूरे देश में मंदिर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है । इस समय स्वयं भारत के प्रधानमंत्री श्री. नरेंद्र मोदी ने भी अयोध्या के श्रीराममंदिर में मूर्तिप्रतिष्ठा की पृष्ठभूमि पर मंदिरों की स्वच्छता करने का आवाहन किया था । इसके अंतर्गत हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से पुणे जिले में भी यह अभियान कार्यान्वित किया गया । गोकवडी, आळंदेवाडी, भोर में स्थित भिन्न भिन्न मंदिर, काळेपडळ, हडपसर के मंदिर, साथ ही वाघळवाडी, मोईगाव, आळंदेवाडी, भोर, पिंपळखुटे के मंदिरों के साथ ही पुणे जिले के विविध मंदिरों की स्वच्छता की गई । विशेष यह है कि इस उपक्रम में धर्मप्रेमियों का उत्स्फूर्त सहभाग था । साथ ही बडे, छोटे बालक भी उत्साह से इस उपक्रम में सहभागी हुए थे । धर्मप्रेमी महिला एवं पुरुषों ने प्रवचन तथा श्रीरामनाम के सामूहिक जप के लिए स्वयं प्रत्येक घर जाकर प्रसार किया एवं प्रत्येक घर जाकर नामपट्टियों का महत्त्व बताकर उनका वितरण भी किया ।
इन मंदिरों की स्वच्छता करने के उपरांत सभी हिन्दुओं ने एकत्रित आकर सामूहिक रूप से रामराज्य एवं हिन्दू राष्ट्र की शपथ ली एवं अंत में श्रीरामजी के चरणों में कृतज्ञता व्यक्त की ।
विशिष्टतापूर्ण
१. हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से हिवरे गांव में ‘रामराज्य, हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता’ इस विषय पर प्रवचन का आयोजन किया गया था । महिला एवं पुरुष इस प्रकार कुल ३०० से अधिक लोगों ने इस प्रवचन का लाभ लिया । हिन्दू जनजागृति समिति के उपक्रम न केवल हिवरे गांव, अपितु आसपास के गांवों में भी करने के लिए, प्रसार करने का ध्येय उपस्थित धर्मप्रेमियों ने रखा । इस समय पुरुष एवं महिलाओं ने प्रवचन तथा श्रीरामजी के सामूहिक नामजप के लिए स्वयं प्रत्येक घर में जा कर प्रसार किया एवं अनेक नामपट्टियों का वितरण भी किया ।
२. मुरुम गांव के युवकों ने अग्रसर होकर हिन्दू जनजागृति समिति का प्रवचन हो, इसलिए विशेष प्रयास एवं प्रसार किया । इस समय ३५० से अधिक महिला एवं पुरुषों ने इस प्रवचन का लाभ लिया । उपस्थित ग्रामवासियों ने धर्मशिक्षावर्ग की मांग की है ।
३. हिन्दू जनजागृति समिति के वाघळवाडी शाखा के धर्मप्रेमियों ने वाघळवाडी में भी प्रवचन का नियोजन एवं प्रसार किया । उपस्थित १५० महिलाओं एवं पुरुषों को प्रभु श्रीरामजी की नामजप की सात्त्विक नामपट्टी बांटी गईं । यहां के सभी महिला एवं पुरुष धर्मप्रेमियों ने कहा ‘‘वाघळवाडी गांव में ही प्रथम हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हो, इसलिए सभी समिति के भिन्न भिन्न उपक्रमों का आयोजन करेंगे ।’’