Menu Close

किताबों से हटाएंगे अकबर को महान बतानेवाले पाठ – राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

कोटा : राजस्थान की भजन लाल सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि, अब अकबर महान था, यह बच्चों को नहीं पढ़ाया जाएगा। मंत्री ने यह बयान कोटा के एक विद्यालय के वार्षिक समारोह में दिया।

मंत्री ने कहा कि, राजस्थान के विद्यालयी शिक्षा के पाठ्यक्रम की भी समीक्षा की जाएगी। अकबर ने महाराणा प्रताप के साथ युद्ध किया। दोनो में से कोई तो देश का खलनायक होगा। मातृभूमि की रक्षा के लिए लड़ने वाले महाराणा प्रताप की जगह व्यभिचारी, देश का आक्रांता अकबर, कैसे महान हो सकता है। ये इतिहास गलत है। ये लोग शिवाजी महाराज को पहाड़ी चूहा बोलते है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। पाठ्यपुस्तकों की समीक्षा करेंगे, जहां आवश्यकता होगी वहा सुधार किया जायेगा ।

मेरे विभाग में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करूंगा

अपने विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर जमकर बरसे। मंत्री ने कहा की मुझे मेरे विभाग के समग्र शिक्षा अभियान के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले समय में जोधपुर,जैसलमेर की तरफ के एक अधिकारी ने रबर बैंड की खरीद 500 रुपए प्रति बैंड की दर से की है। मंत्री दिलावर ने कहा कि मैंने जांच शुरू करवा दी। वादा करता हूं दोषी अधिकारी को छोडूंगा नहीं। सजा देके रहूंगा। ये आपसे वादा करके जा रहा हूं। मेरे विभाग में किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार को मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा।

गलत आचरण करने वाले शिक्षकों के घर पर चलेगा बुलडोजर

इसी तरह कोटा में एक विद्यालय में साइकिल वितरण समारोह के दौरान भी दिलावर ने बड़ा बयान दिया। प्रदेश के शिक्षकों को मंत्री ने चेतावनी दी। दिलावर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बच्चों के साथ गलत आचरण की जब खबरें सुनते हैं तो बड़ा बुरा लगता है। इस तरह के शिक्षकों को निलंबन ही नहीं उन्हें सरकार बर्खास्त तक करेगी। नियमों के विरुद्ध भी जाना पड़े तो उन्हें उनकी प्रॉपर्टी पर सरकार बुलडोजर चलाएगी, चाहे फिर उन्हें फांसी की सजा क्यों न हो जाए। दिलावर ने यह भी कहा कि परबतसर में 26 जनवरी के दिन एक शिक्षक ने शराब पीकर डांस किया तो उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। ऐसे में राजस्थान की सरकार फुल एक्शन में नजर आ रही है।

स्रोत : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *