बिलासपुर (छत्तीसगड) – यहां के मोहतराई गांव के सरकारी प्राथमिक विद्यालय का मुख्याध्यापक रतनलाल सरोवर बच्चों को ‘हिन्दुओं के देवताओं पर विश्वास नहीं रखेंगे तथा उनकी पूजा नहीं करेंगे’ ऐसी शपथ दिला रहा था । इसका वीडियो सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित होने के उपरांत जिला शिक्षा अधिकारी के ध्यान में आया तथा उन्होंने मुख्याध्यापक सरोवर को निलंबित किया । हिन्दू संगठनों द्वारा पुलिस में शिकायत करने के उपरांत पुलिस ने मुख्याध्यापक सरोवर के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट किया तथा उसे बंदी बनाया । हिन्दू संगठनों ने सरोवर का पुतला जलाकर निषेध किया ।
प्रसारित हुए वीडियो में मुख्याध्यापक बच्चों को ‘मैं ब्रह्मा, विष्णु इन देवताओं को नहीं मानूंगा तथा उनकी पूजा नहीं करूंगा । हिन्दू धर्म के किसी भी देवता पर विश्वास नहीं रखूंगा’ ऐसी शपथ दिलाते हुए दिखाई दे रहा है ।
"मैं राम-कृष्ण, गौरी-शंकर को नहीं मानूंगा।"
"मैं हिन्दू धर्म को नहीं मानूंगा, पूजा-पाठ नहीं करूंगा।"
बिलासपुर स्थित शासकीय स्कूल में हेड मास्टर ने बच्चों को राम-कृष्ण को नहीं मानने और पूजा न करने की शपथ दिलवाई।
बच्चों के दिमाग में जहर घोलने वाले हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया… pic.twitter.com/hvmc8GnumB
— Panchjanya (@epanchjanya) January 29, 2024
स्रोत : हिंदी सनातन प्रभात