राजधानी के हवा महल विधानसभा क्षेत्र स्थित गंगापोल में संचालित राजकीय बालिका वरिष्ठ उच्च माध्यमिक विद्यालय के हिन्दू बालिकाओं का वीडियो सामने आया है। समारोह के मुख्य अतिथि बालमुकुंद आचार्य ने कुछ भी गलत नहीं बोला। फिर भी माहौल खराब करने के लिए दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है। बालिकाओं ने बताया कि छात्राओं से हर शुक्रवार को प्रार्थना की जगह नमाज पढ़वाई जाती है।
Insane & Unbelievable !!
Hindu Girls forced for Namaz
Hindu girls acused government school in Jaipur of forcing them to do " Namaz"
They told there is Masjid inside school premises & every Friday administration offers prayer
Video is from senior secondary school in Jaipur pic.twitter.com/0Demhn3E8H
— Saffron Swamy (@SaffronSwamyy) January 30, 2024
छात्राओं का कहना है कि स्कूल परिसर में बनी मस्जिद में हर गुरुवार व शुक्रवार को चादर चढ़ाई जाती है और छात्राओं से हाथों को आगे फैलाकर स्कूल में प्रार्थना करवाई जाती है। स्कूल में कार्यरत मुस्लिम स्टाफ और शिक्षिकाएं भी वहीं नमाज अदा करती हैं। छात्राओं का तो यहां तक कहना है कि यदि हम नमाज के तरीके से हाथ फैलाकर नहीं रखते तो हमें स्कूल परिसर से बाहर निकाल दिया जाता है।
स्त्रोत : अमर उजाला