राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राज्य के सभी विद्यालयों में मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित और ड्रेस कोड लागू करने का आदेश दिया है। आदेश में कहा गया है कि, सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में मां सरस्वती की मूर्ति लगाना अनिवार्य होगा और यह मूर्ति विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर लगाई जाएगी। इसके अलावा सभी विद्यालयों में छात्रों के लिए ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। यह ड्रेस कोड छात्रों की उम्र और लिंग के आधार पर निर्धारित किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि वर्तमान में विद्यालय में जो हालात बने हुए हैं उसके लिए वे जांच के आदेश देंगे। शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि वे विद्यालयों में वे धर्मांतरण नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि जिस विद्यालय में मां सरस्वती की तस्वीर नहीं होगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि, विद्यालयों में ड्रेस कोड ही लागू होंगे।
इससे पहले राजस्थान सरकार में मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने भी विद्यालयों में मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनकर जाने का विरोध किया था। उन्होंने कहा था, “कई देशों में हिजाब पर प्रतिबंध है तो यहाँ भी हिजाब पर प्रतिबंध होना चाहिए। अनुशासन के लिए जरूरी है कि विद्यालयों में सभी को एक ही ड्रेस में आएँ। ऐसे तो कोई कुछ भी पहनकर आ जाएगा। कोई थानेदार ही कह देगा कि मैं तो कुर्ते पायजामे में आऊँगा।”
स्त्रोत : ऑप इंडिया