Menu Close

सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी में हुए नाटक में प्रभू श्रीराम एवं मां सीता का घोर अनादर

सीता माता को सिगारेट पीते दिखाया

नाटक में अश्लील भाषा का उपयोग

पुणे – सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी (SPPU) का है। वीडियो में यूनिवर्सिटी में हो रहे एक नाटक की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें माता सीता को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है और प्रभु श्री राम सिगरेट जलाने में उनकी मदद कर रहे हैं। इन सब के बीच दर्शक बहुत हंस रहे है और नाटक का आनंद उठा रहे हैं।

सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी (SPPU) से जुड़ा वीडियो आने के बाद लोगों को आक्रोश दिख रहा है। माता सीता को सिगरेट पीते हुए दिखाए जाने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मेघा अपडेट के द्वारा पोस्ट किया गया है। . वहीं वीडियो सामने आने के बाद युवा वर्ग काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं।

पुणे विश्वविद्यालय के एक नाटक के वायरल वीडियो क्लिप में सीता को धूम्रपान करते और लक्ष्मण के प्रति अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए दिखाए जाने पर कई सोशल मीडिया यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया दी। एक एक यूजर ने जवाब दिया कि अब पुणे यूनिवर्सिटी में प्रभु श्री राम और सीता को फिर से अपमानित किया गया है। सीता को सिगरेट पीते और खूब गालियां देते हुए दिखाया गया। यह स्वीकार्य नहीं है।

कई अन्य उपयोगकर्ता भी इसमें शामिल हुए और उन्होंने पुणे पुलिस से नाटक की आयोजक टीम के खिलाफ FIR दर्ज करने का आग्रह किया, जिसमें हिंदू पौराणिक कथाओं के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के प्रति कथित अनादर पर व्यापक चिंता को उजागर किया गया।

ललिल कला केंद्र के अध्यक्ष समेत 5 छात्र गिरफ्तार

एबीवीपी पदाधिकारी हर्षवर्द्धन हरपुडे की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (ए) (जानबूझकर और किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का दुर्भावनापूर्ण इरादा) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्राथमिकी में कहा गया है कि जब एबीवीपी के सदस्यों ने नाटक पर आपत्ति जताई और प्रदर्शन रोक दिया, तो कलाकारों ने उनके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू कर दी।

पुलिस ने ललित कला केंद्र के विभाग प्रमुख डॉ. प्रवीण भोले और छात्र भावेश पाटिल, जय पेडनेकर, प्रथमेश सावंत, ऋषिकेश दलवी और यश चिखले को गिरफ्तार कर लिया है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *