Menu Close

अहिल्यानगर जिले के भानस हिवरे गांव में हिन्दू राष्ट्र जागृति सभा संपन्न !

राममंदिर के साथ ही रामराज्य अर्थात हिन्दू राष्ट्र की ओर अग्रसर होने का संकल्प करेंगे – सद्गुरु नंदकुमार जाधव, सनातन संस्था

दीपप्रज्वलन करते हुए बाएं से सद्गुरु नंदकुमार जाधव एवं कु. प्रतीक्षा कोरगावकर

अहिल्यानगर (महाराष्ट्र) – सनातन के सद्गुरु नंदकुमार जाधव ने प्रतिपादित करते हुए कहा, ‘‘२२ जनवरी को राममंदिर की स्थापना हुई । अब हम सभी को रामराज्य अर्थात हिन्दू राष्ट्र स्थापना के कार्य में कृतिप्रवण बनना चाहिए ।’’ वे नगर जिले के नेवासा तहसील के भानस हिवरे गांव में कुछ दिन पूर्व संपन्न हुई हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में ऐसा बोल रहे थे । उन्होंने आगे कहा, ‘‘अब प्रत्येक घर के हिन्दू एक-दूसरे से मिलने पर ‘जय श्रीराम’ कहें, साथ ही धर्मशास्त्र के अनुसार आरती उतारकर (औक्षण करके) जन्मदिन मनाएं ।

सभा में उपस्थित हिन्दुत्वनिष्ठ

यदि प्रत्येक घर में शौर्य निर्माण हुआ, तो रामराज्य आने में देर नहीं लगेगी ! – कु. प्रतीक्षा कोरगावकर, हिन्दू जनजागृति समिति

प्रतीक्षा कोरगावकर

इस समय उपस्थित लोगों को मार्गदर्शन करते हुए हिन्दू जनजागृति समिति की कु. प्रतीक्षा कोरगावकर ने कहा, ‘लडकियों एवं महिलाओं पर होनेवाले अत्याचार रोकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति में शौर्य जागृत होने की आवश्यकता हैं । प्रत्येक घर से शक्ति एवं भक्ति, इन दोनों की उपासना होनी चाहिए ।’

इस समय श्री. रामेश्वर भूकन ने हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य की यशोगाथा विशद की । कु. श्रुती शिरसाट ने सभा का सूत्रसंचालन किया । स्थानीय ग्रामवासी श्री. भगवान आरले द्वारा शंखनाद कर सभा आरंभ हुई । गांव के युवकों का उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिलने के कारण इस सभा में ९०० से अधिक लोग उपस्थित थे ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *