Menu Close

मध्य प्रदेश : समय पर कपडा सिलाकर न देने पर हुए विवाद के बाद 2000 कट्टरपंथियों ने घेरा पुलिस थाना

पुलिस को दी हाथ काटने की धमकी

दमोह – दर्जी के द्वारा समय पर कपड़ा ना सिल कर देना इतना महंगा पड़ गया कि, जमकर दोनों पक्ष में मारपीट हो गई। मारपीट का मामला थाने तक जा पहुंचा जहां पूरे शहर की शांति व्यवस्था में खलल पड़ गया। दमोह मे शनिवार की देर रात एक दर्जी ओर ग्राहक के बीच समय पर कपड़ा सिलकर न देने के विवाद का मामला इतना बढ़ गया कि कोतवाली मे मुस्लिम समाज के हजारों लोगो ने एकत्रित होकर जमकर हंगामा किया, वही जब मामला हद से ज्यादा बड़ा तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ दिया, ओर उसके बाद दमोह शहर को पुलिस ने छावनी मे तब्दील कर शांति व्यवस्था कायम की गई।

दरअसल, मामले मे बताया जा रहा है की, इस पूरे मामले की शुरुआत दमोह के जेल के बाजू मे बनी एक दर्जी की दुकान से शुरू हुई। जहां पर दो तीन युवकों के द्वारा दर्जी की दुकान पर जाकर कपडे़ समय पर सिलकर न देने से बहस हो गई। वही घटना मे गाली गलौज होते देख वही पास मे मौजूद मस्जिद मे से कुछ कट्टरपंथी लोग बाहर निकलकर आये ओर बीच बचाव करने का प्रयास किया। मगर मामला बढ़ गया कि, कट्टरपंथी लोगो के द्वारा कोतवाली थाना मे हजारों की संख्या मे भीड़ इकट्ठा कर जमकर हंगामा किया गया। और नारेबाजी कर उग्र प्रदर्शन करने पर आमादा हो गए। वही जब मामले मे कोतवाली थाना प्रभारी ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया तो भीड़ ने कोतवाली थाना प्रभारी के साथ ही धक्का मुक्के कर दिया जमकर अभद्रता की । जिसके बाद हालात बिगड़ता देख दमोह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा तथा csp अभिषेक तिवारी ने मोर्चा सँभालते हुए भीड़ पर हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ दिया, और देखते ही देखते दमोह शहर मे भारी संख्या मे पुलिस बल तैनात कर तत्काल फ्लेग मार्च निकाला गया, ओर मामले को कंट्रोल मे लिया गया। व

ही इस घटना के सम्बन्ध मे दमोह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया की मामले मे जांच की जा रही है। जो भी जांच मे आगे तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *