हिन्दू संगठनों ने किया विरोध
अकोला (महाराष्ट्र) : होम्योपैथी कॉलेज के समारोह में छत्रपति शिवाजी महाराज के पोवाडा को प्रस्तुत करते हुए अफजलखान वध का दृश्य दिखाने पर धर्मांध छात्रों ने नाटक करनेवाले हिन्दू छात्रों को माफी मांगने पर विवश किया । औद्योगिक संगठनों ने इस संबंध में संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। समारोह का आयोजन 2 जनवरी को शहर के होम्योपैथी कॉलेज में हुआ था। इस कार्यक्रम में कॉलेज के छात्रों ने छत्रपति शिवाजी महाराज का पोवाडा प्रस्तुत किया था।
#Akola Maharashtra- Homeopathic Medical College students forced to apologise by #Jihadi goons for drama portraying #AfzalKhan elimination by Chhatrapati Shivaji Maharaj!
It is the same place where dozens of incidences of Jihadi violence reported in last few years.@AmitShah… pic.twitter.com/sZFtw1kLci— Legal Rights Observatory- LRO (@LegalLro) February 6, 2024
इस पोवाडे में उन्होंने अफजलखान वध का एक दृश्य प्रस्तुत किया। इस समय वहां उपस्थित कुछ मुस्लिम छात्र उठकर बाहर चले गए। थोडे समय बाद पुन: हॉल में आकर मुस्लिम छात्रों ने अफजल खान वध दिखाकर भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया। उन्होंने मांग की, जिन छात्रों ने पावडा प्रस्तुत किया है, उन्हें मंच पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। छात्रों को माफी मांगने के लिए मजबूर किया। जैसे ही घटना का पता चला, हिंदू संगठन कॉलेज पहुंच गए। उन्होंने कॉलेज प्रशासन से इस मामले में संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई करने का आह्वान किया है।
स्रोत: लोकसत्ता