हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से मांग
पणजी (गोवा) : अयोध्या में प्रभु श्रीरामजी की प्राणप्रतिष्ठा के उपरांत सर्वत्र उत्साह का वातावरण है; परंतु इस ऐतिहासिक घटना के उपरांत राज्य में सामाजिक प्रसार माध्यमों द्वारा अनेक स्थानों पर धार्मिक भावनाएं आहत कर समाज में कलह निर्माण करने के प्रयास भी हुए हैं । ऐसा अनुभव हुआ है कि इस कारण अनेक स्थानों में तनावपूर्ण वातावरण निर्माण हुआ है । इस प्रकरण में हिन्दू जनजागृति समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से मिलकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है । इस प्रतिनिधिमंडल में ‘धर्मजागृति सेवा समिति’ के सर्वश्री प्रवीण चंद्र चौधरी, जनजागृति सेवा संघ के प्रकाश कुमार मिश्रा, गोमंतक मंदिर महासंघ के सचिव जयेश थळी, रणरागिनी शाखा की श्रीमती राजश्री गडेकर एवं सनातन संस्था की श्रीमती शुभा सावंत सहभागी थीं ।
Hindu outfits demand ban on 'Halal' certification in Goa. Claim that the funds collected is utilized for funding terrorism
WATCH : https://t.co/ZGU84IPvzU#Goa #GoaNews #Ban #HalalProducts #HinduJanjagruti pic.twitter.com/n40kbuWne5— In Goa 24×7 (@InGoa24x7) February 2, 2024
इस विषय में श्री. जयेश थळी ने कहा, ‘प्रभु श्रीरामजी की प्राणप्रतिष्ठा समारोह की पृष्ठभूमि पर पर्वरी, कुडचडे, डिचोली, म्हापसा, फोंडा आदि अनेक स्थानों पर धार्मिक भावनाएं आहत होने की अनेक घटनाएं हुई हैं । इन सभी घटनाओं के पीछे सूत्रधार कौन है ? इसकी जांच की जाए । कुछ दिन पूर्व ही गोवा में बांग्लादेशी घुसपैठियों द्वारा पारपत्र (पासपोर्ट) लेने की घटना सामने आई है । यदि आवश्यकता लगे तो इस प्रकरण में सरकार को जांच के लिए विशेष अन्वेषण दल गठित करना चाहिए ।’
हलाल उत्पादों के विक्रय पर भी प्रतिबंध की मांग
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए निर्णय की भांति गोवा में भी हलाल उत्पादों की निर्मिति, संग्रह एवं विक्रय पर प्रतिबंध लगाया जाए, साथ ही हलाल प्रमाणपत्र देनेवाली संस्थाओं पर कार्रवाई की जाए, हिन्दू जनजागृति समिति ने मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से ऐसी मांग की है ।