केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान एंटरटेनमेंट जगत के बारे में बात करते हुए मेकर्स को चेतावनी दी है। इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में और वेब सीरीज देखने का चलन बहुत ज्यादा हो गया है। दर्शक अब अकेले घर में मूवी और सीरीज देखना पसंद करते हैं। वहीं ओटीटी पर कई तरह के कंटेंट देखने के लिए मिल रहे हैं जहां कुछ लोगों को पसंद आ रहे हैं तो वहीं कुछ कंटेंट को लेकर आपत्ति भी जताई जा रही है। इसी बीच अब अनुराग ठाकुर ने ओटीटी प्लेटफॉर्मों पर दिखाए जा रहे कंटेंट के बारे में बात की है।
Union Minister Anurag Thakur unleashes a crackdown on OTT content! No more obscenity and biased propaganda disguised as creative freedom.
In a fiery meeting with top OTT execs, he demands real solutions within a fortnight. Time to clean up the filth and restore responsible…
— News Arena India (@NewsArenaIndia) July 18, 2023
अनुराग ठाकुर ने दी चेतावनी
अनुराग ठाकुर ने चेतावनी देते हुए ओटीटी कंटेंट की आलोचना करने के बजाय उन्हें सही रास्ते पर लाने का प्रयास किया जाना चाहिए और भारतीय कहानियों, संस्कृति और परंपराओं को विश्व दर्शकों तक ले जाने पर बात की है। अनुराग ठाकुर ने ओटीटी पर सेल्फ रेगुलेशन के नाम पर अश्लीलता से भरा कंटेंट दिखाया जाने पर अपना सख्त बयान दिया है। संसद सत्र के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य इंडस्ट्री को बढ़ाना है, लेकिन सेल्फ रेगुलेशन के नाम पर अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ‘ओटीटी मनोरंजन का एक नया ठिकाना बन चुका है, और हर दिन इसका बढ़ता सब्सक्राइबर बेस इस बात का प्रमाण है। सेल्फ रेगुलेशन के नाम पर अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार की नजर चारों ओर है, कला मेकर्स को कला के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अहसास होना चाहिए। स्वतंत्रता की आड में अश्लीलता बर्दाश्त नहीं कर सकते है, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने से कई बार बहुत सी परेशानिया खड़ी होती है, जिसके बाद कई तरह का बवाल होने लगता है।’
स्रोत : इंडिया टीवी