Menu Close

प.पू. स्वामी गोविंददेव गिरि महाराजजी के ‘अमृत-महोत्सव सम्मान समारोह’ का मुंबई में आयोजन

14 फरवरी को मुख्यमंत्री मा. एकनाथ शिंदेजी के द्वारा होगा सम्मान !

‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक’ एवं ‘हिन्दू जनजागृति समिति’ के संयुक्त तत्त्वाधान में ‘श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास’ के कोषाध्यक्ष प.पू. स्वामी गोविंददेव गिरि महाराजजी के ‘अमृत-महोत्सव सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया है । 14 फरवरी को दोपहर 4 बजे ‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक’, शिवाजी पार्क, दादर में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री मा. श्री. एकनाथजी शिंदे के द्वारा प.पू. स्वामी गोविंददेव गिरि महाराजजी का सम्मान किया जाएगा ।

इस समारोह के प्रमुख अतिथि के रूप में राज्य के शिक्षा मंत्री तथा मुंबई के संरक्षक मंत्री श्री. दीपक केसरकर, स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक के कार्याध्यक्ष श्री. रणजित सावरकर, हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे, शिवसेना के सांसद श्री. राहुल शेवाळे, भाजपा के मुंबई प्रदेश अध्यक्ष विधायक श्री. आशिष शेलार, भाजपा के प्रवक्ता तथा विधायक श्री. अतुल भातखळकर, शिवसेना के विधायक श्री. भरतशेठ गोगावले, सुदर्शन न्यूज के प्रमुख संपादक श्री. सुरेश चव्हाणके, स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक के मुंबई अध्यक्ष श्री. प्रवीण दीक्षित एवं अन्य मान्यवर उपस्थित रहेंगे, ऐसी जानकारी ‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक’ एवं ‘हिन्दू जनजागृति समिति’ के संयुक्त प्रसिद्धीपत्रक द्वारा दी गई है ।

500 वर्षाें पश्चात अयोध्या में निर्मित भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण में प.पू. स्वामी गोविंददेव गिरीजी महाराज का बहुमूल्य योगदान रहा है । इतना ही नहीं 17 वर्ष की आयु से श्रीमद्भागवत, रामायण, महाभारत, ज्ञानेश्वरी, दासबोध, योगवसिष्ठ आदि द्वारा स्वामीजी ने जनशिक्षा का बडा कार्य किया है । कांची कामकोटी पीठ के शंकराचार्य स्वामी श्री जयेंद्र सरस्वतीजी ने स्वामीजी को ‘परमहंस संन्यास’ की दीक्षा प्रदान की । स्वामीजी ने आळंदी (पुणे) में आश्रम स्थापित कर भावी पीढियों के लिए ‘संत श्री ज्ञानेश्वर गुरुकुल’, ‘श्रीकृष्ण सेवानिधी न्यास’, ‘महर्षि वेदव्यास प्रतिष्ठान’ आदि द्वारा राष्ट्र एवं धर्म का बडा कार्य चलाया है । उनके अमृत-महोत्सव सम्मान समारोह के निमित्त विविध क्षेत्र के मान्यवर आनेवाले हैं । इस समारोह में हिन्दू बंधुओं को बडी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन ‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक’ एवं ‘हिन्दू जनजागृति समिति’ द्वारा किया गया है । इस समारोह की अधिक जानकारी के लिए 8080208958 पर संपर्क करें ।

स्थान : स्वातंत्र्य वीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक, दादर, मुंबई

दिनांक: बुधवार 14 फरवरी 2024 | समय : शाम 4 बजे

 

प्रमुख अतिथि

श्री. एकनाथ शिंदे माननीय मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र राज्य

मुख्य अतिथि

श्री. दीपक केसरकर, संरक्षक मंत्री, मुंबई शहर और स्कूल शिक्षा मंत्री

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

श्री. प्रवीण दीक्षित
अध्यक्ष, स्वतंत्र वीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक, मुंबई

श्री. रणजीत सावरकर
कार्यकारी अध्यक्ष, स्वतंत्र वीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक, मुंबई

श्री. अतुल भातखलकर
विधायक एवं प्रवक्ता, भाजपा

श्री. रमेश शिंदे
राष्ट्रीय प्रवक्ता, हिन्दू जनजागृति समिति

श्री. राहुल शेवाळे
सांसद,शिवसेना

अधिवक्ता आशीष शेलार
विधायक, मुंबई प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

श्री. सदा सरवणकर
विधायक,शिवसेना

श्री. भरतशेठ गोगावले
विधायक,शिवसेना

श्री. सुरेश चव्हाणके
मुख्य संपादक, सुदर्शन न्यूज

संपर्क नंबर: 8080208958

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *