Menu Close

बैंगलुरु : बिना हेलमेट गाडी चलाने पर रोका तो सैयद शफी ने ट्रैफिक पुलिस वाले की उंगली को कटा

घटना का वीडियो वायरल

पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेंगलुरु के विल्सन गार्डन से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शख्स ने अपने दांतों से ट्रैफिक पुलिसकर्मी की उंगली काट ली। दरअसल आरोपी बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था और पुलिस कर्मचारी ने उसे रोक लिया था। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक 28 साल का एस सैयद शफी बीटीएम बेंगलुरु का रहने वाला है। वह सुबह के वक्त बाइक पर बिना हेलमेट के विल्सन गार्डन से गुजर रहा था। ट्रैफिक पुलिस ने चालान करने के लिए उसे रोका। इतने में ही एक कर्मचारी उसकी बाइक से चाबी निकालने लगा। तभी आरोपी शख्स ने चाबी अपने हाथ में पकड़ ली और जैसे ही पुलिसकर्मी ने उसके हाथ से चाबी छीनने की कोशिश की, उसने पुलिसकर्मी की उंगली काट ली।


ये वाकया यहीं खत्म नहीं हुआ क्योंकि आरोपी काफी देर तक ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ बहस करता रहा और अपनी बाइक को ले जाने की कोशिश करता रहा। मौके पर मौजूद एक शख्स ने इस घटना का वीडियो बना लिया।

एक पुलिसकर्मी के अनुसार, एस सैयद शफी ने हेड कांस्टेबल सिद्रमेश्वर कौजलगी ने जब अपना मोबाइल निकालकर आरोपी की तस्वीर लेने की कोशिश की, तो उसने कौजलगी का फोन छीनकर भागने की भी कोशिश की। जब कौजलगी ने उसका पीछा किया और उसे रोका तभी युवक ने उस पर हमला कर दिया और उसकी उंगलियां काट लीं। हंगामे के बाद युवक को हिरासत में ले लिया गया।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी पर ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस अधिकारी के काम में बाधा डालने, शांति भंग करने और आपराधिक धमकी देने का आरोप है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, शफी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

स्रोत: navbharattimes

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *