उधमसिंह नगर : उत्तराखंड में लव जिहाद से जुडा एक प्रकरण सामने आया है। मामला ऊधमसिंहनगर के काशीपुर का है, जहां एक जिहादी युवक फरदीन ने ट्यूशन जा रही छात्रा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिहादी पीडिता पर एकतरफा प्यार करता था।
पूजा को बीच सड़क रोक टूट पड़ा फरदीन
उत्तराखण्ड के काशीपुर का मामला
गड़ासे से 9 बार प्रहार किया, जिंदगी और
मौत से जूझ रही पूजा अस्पताल में भर्ती है || pic.twitter.com/welG6FryME— Deepak Sharma (@SonOfBharat7) February 13, 2024
गंभीर रूप से घायल छात्रा को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना के बाद हिंदूवादी संगठनों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन भी किया।
बताया जा रहा है कि छात्रा अपनी बहन और सहेलियों के साथ ट्यूशन जा रही थी। तभी फरदीन नाम के युवक ने उस पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जब उसकी सहेलियों ने शोर मचाया तो युवक मौके फरार हो गया। छात्रा पर चाकू से हमले की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई।
Pooja, a 22-year-old student resident of Mohalla Khalsa, was heading to tuition classes with her sister and another student when Fardeen stopped the three girls and attacked Pooja on the head with a fodder cutter near the powerhouse in Mohalla PakkaKot.#Uttarakhand pic.twitter.com/p9Wt5A187u
— SMaRT (@SMaRT4Bharat) February 15, 2024
इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल छात्रा को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। घायल छात्रा के पिता ने बताया कि, उन्होंने आरोपी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उनकी बेटी ट्यूशन पढ़ने जा रही थी। तभी युवक ने पीछे से आकर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया।
छात्रा के पिता ने कहा कि, पीड़िता के पिता ने बताया कि हमलावर युवक वर्ष 2019 से उनकी बेटी को परेशान कर रहा है। उन्होंने करीब ढाई महीने पहले भी आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक पहले भी छात्रा के साथ बदसलूकी कर चुका है, काशीपुर कोतवाली में उसके खिलाफ केस भी दर्ज है। उस वक्त हमलावर नाबालिग था, ऐसे में उसे अभिरक्षा में लिया गया था। अभी वो बेल पर है। पुलिस हमलावर युवक की तलाश में जुटी है।
स्रोत : राज्य समीक्षा