-
नागपुर के महाराष्ट्र मंदिर न्यास अधिवेशन में उपस्थित न्यासियों का निर्णय !
-
यवतमाळ, अकोला, वर्धा, चंद्रपुर, अमरावती एवं नागपुर जिले के २५० से अधिक मंदिर प्रतिनिधि उपस्थित
नागपुर (महाराष्ट्र ) – श्रीराममंदिर रामनगर, नागपुर में आयोजित महाराष्ट्र मंदिर न्यास अधिवेशन में उपस्थित मंदिर प्रतिनिधियों ने मंदिर को सरकार से मुक्त करने के लिए मिलकर संघर्ष करने का निर्णय लिया है । अधिवेशन में मंदिरों का सुव्यवस्थापन, संगठन, सुरक्षा, मंदिर धर्मप्रसार के केंद्र बनें, आदि विषयों पर मान्यवर वक्ताओं ने उपस्थित लोगों का मार्गदर्शन किया । श्री. प्रदीप पांडे, मुंबई उच्च न्यायालय के पू. (अधिवक्ता) सुरेश कुलकर्णी, सुप्रसिद्ध भागवताचार्य परमश्रद्धेय नंदकिशोर पांडे महाराज, महाराष्ट्र मंदिर महासंघ के समन्वयक तथा हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ के राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट, जीवदानी माता मंदिर, विरार के अध्यक्ष श्री. प्रदीप तेंदोलकर, हवाई दल के उपप्रमुख (निवृत्त) एयर मार्शल शिरीष देव, पूर्व धर्मादाय आयुक्त श्री. दिलीप देशमुख आदि मान्यवर उपस्थित थे ।
श्री गुरु बृहस्पति मंदिर, संकटमोचन पंचमुखी हनुमान मंदिर, महाराष्ट्र मंदिर महासंघ एवं हिन्दू जनजागृति समिति, श्री गणेश मंदिर टेकडी के संयुक्त संयोग से महाराष्ट्र मंदिर-न्यास अधिवेशन (नागपुर-विदर्भ प्रांत) आयोजित किया गया था । इस अधिवेशन में २५० से अधिक मंदिर प्रतिनिधि उपस्थित थे । मान्यवर एवं संतों के करकमलों से दीपप्रज्वलन कर, अधिवेशन आरंभ किया गया ।