प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) – हिन्दू राष्ट्र की ध्येयपूर्ति के लिए हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज एवं प्रतापगढ में हिन्दू राष्ट्र संपर्क अभियान चलाया गया । इसके अंतर्गत उद्योगपति, व्यापारी एवं बुद्धिजीवी वर्गों के लिए जनजागृति बैठकों एवं व्याख्यानों का आयोजन किया गया था । इस प्रकार भिन्न भिन्न कार्यक्रमों में समिति के उत्तर प्रदेश एवं बिहार राज्य समन्वयक श्री. विश्वनाथ कुलकर्णी ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया ।
१. ‘हलालमुक्त भारत अभियान’ को भिन्न भिन्न बैठकों के माध्यम से मिली गति
‘हलालमुक्त भारत अभियान’ के विषय में विविध स्थानों पर आयोजित की गई बैठकों में श्री. विश्वनाथ कुलकर्णी ने कहा, ‘हलाल (इस्लाम अनुसार जो वैध है, वह) प्रमाणित उत्पादों का विक्रय बढने से गैरहलाल उत्पादों का विक्रय अल्प होगा । इसलिए गैरहलाल उत्पादों का व्यवसाय करनेवालों को धीमे धीमे हलाल प्रमाणपत्र लेना अनिवार्य होगा । इस संकट को ध्यान में रखते हुए हिन्दू समाज को हलाल प्रमाणित उत्पादों के विरुद्ध जनजागृति करनी चाहिए ।’
२. ‘श्री कटरा रामलीला समिति’ द्वारा हिन्दू जनजागृति समिति का सत्कार !
प्रयागराज में श्री कटरा रामलीला समिति द्वारा धर्मकार्य के लिए हिन्दू जनजागृति समिति का सत्कार किया गया । इस सत्कार को स्वीकार करते हुए समिति के श्री. विश्वनाथ कुलकर्णी ने कहा, ‘श्रीराममंदिर पूर्ण हो रहा है; परंतु भविष्य में श्रीराममंदिर पर संकट न आए एवं उसकी पवित्रता अबाधित रहे, इसलिए रामराज्य की स्थापना करना आवश्यक है । इसके लिए हिन्दुओं को धर्माचरण एवं उपासना के द्वारा प्रयास करने होंगे ।’
३. प्रतापगढ में संपन्न हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा !
प्रतापगढ में धर्माभिमानी अधिवक्ता एवं हिन्दुत्वनिष्ठों ने हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा का आयोजन किया था । इस सभा को संबोधित करते हुए श्री. विश्वनाथ कुलकर्णी ने कहा, ‘भारत हिन्दूबहुल देश है; इसलिए इस देश में सभी पंथ एकत्रित रहते हैं । ऐसा होते हुए भारत में सनातन धर्म को मान्यता क्यों न प्राप्त हो ? वास्तविक रूप से भारत को ‘सनातन धर्मियों का देश, अर्थात हिन्दू राष्ट्र’ के रूप में घोषित करना आवश्यक है । इसके लिए प्रत्येक हिन्दू को सप्ताह में न्यूनतम १ घंटा धर्मकार्य के लिए समय देना होगा ।’
इस सभा के आयोजन में प्रयागराज के अधिवक्ता ज्ञानेंद्र मिश्रा, करण बहादुर श्रीवास्तव, धीरेंद्र श्रीवास्तव, अमित सिंह, हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. विद्यानिवास पांडे, श्री. गोविंद मिश्रा आदि ने पहल की ।