Menu Close

हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे ने चलचित्र निर्माता एवं दिग्दर्शक विपुल शाह से भेंट की !

बाएं से सागर चोपदार, रमेश शिंदे तथा ग्रंथ को स्वीकार करते हुए विपुल शाह, एवं सुनील घनवट

मुंबई – १३ फरवरी को हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे ने चलचित्र निर्माता एवं दिग्दर्शक विपुल शाह से भेंट की । इस समय ‘शहरी नक्सलवाद’, एवं ‘हलाल प्रमाणपत्र’ विषयों पर श्री. रमेश शिंदे ने विपुल शाह से चर्चा की । इस समय उनके साथ हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्यों के संगठक श्री. सुनील घनवट एवं समिति के मुंबई-ठाणे-रायगढ समन्वयक श्री. सागर चोपदार भी उपस्थित थे ।

इस समय श्री. विपुल शाह को श्री. रमेश शिंदे लिखित ‘हलाल जिहाद’ ग्रंथ भेंटस्वरूप दिया गया । विपुल शाह ने कहा, ‘शहरी नक्सलवाद’, एवं ‘हलाल प्रमाणपत्र,’ ये दोनों विषय संवेदनशील हैं । इसकी चर्चा होना आवश्यक है ।’ नक्सलवाद के भयानक संकट की वास्तविकता स्पष्ट करनेवाला विपुल शाह का ‘बस्तर’ चलचित्र शीघ्र ही प्रदर्शित होगा । इस समय विपुल शाह ने इस चलचित्र की निर्मिति के लिए नक्सलग्रस्त क्षेत्र में भ्रमण करते समय आए अनुभव विशद किए ।

विपुल शाह द्वारा निर्मित ‘द केरल स्टोरी’ चलचित्र को पूरे देश से बडी मात्रा में प्रसिद्धि प्राप्त हुई । इस चलचित्र में लव जिहाद में फंसी हिन्दू युवतियों के जीवन का वास्तविक कथानक चित्रित किया गया है

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *