भिलाई (छत्तीसगढ) – भाग्यनगर (तेलंगाना) भाजपा के प्रखर हिन्दुत्वनिष्ठ विधायक टी. राजा सिंह ने प्रतिपादित करते हुए कहा, ‘गोहत्या, धर्मांतरण, लव जिहाद एवं अन्य समस्याओं के विरोध में संघर्ष करने के लिए संगठित होने की आवश्यकता है । उसी के साथ प्रत्येक हिन्दू को ‘स्वरक्षा कैसे करें ?’, यह सीखना पडेगा । हमारे अंदर हम पर उठी हुई लाठी छीनने का धैर्य एवं बल निर्माण होना चाहिए एवं इसके लिए साधना कर आध्यात्मिक बल बढाना आवश्यक है । इस आध्यात्मिक बल पर ही हिन्दू राष्ट्र की स्थापना होनेवाली है ।’ वे यहां हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन, धर्मप्रेमी उद्योगपति, व्यापारी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते समय ऐसा बोल रहे थे । उन्होंने आगे कहा, ‘हमें संगठन, जाति, अनुसूचित जन जाति, संप्रदाय में विद्यमान भेदों को भूलकर हिन्दू के रूप में संगठित होकर प्रयास करने से हमारा ध्येय साध्य होगा ।’ हिन्दू जनजागृति समिति एवं समस्त हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के संयुक्त संयोजन से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । कार्यक्रम का सूत्रसंचालन श्री. मदन मोहन उपाध्याय ने किया । इस कार्यक्रम में २५० से अधिक हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे ।
सभी हिन्दू जनजागृति समिति से जुडकर कार्य करें ! – टी. राजा सिंह का आवाहन
विधायक टी. राजा सिंह ने कहा कि हिन्दू जनजागृति समिति का कार्य छत्तीसगढ में भी बडी मात्रा में हैं, यह सुनकर मुझे आनंद हुआ । अब सभी संगठनों के लिए हमारा स्वयं के हक का एक व्यासपीठ अर्थात हिन्दू जनजागृति समिति है । आप सभी समिति से जुडकर कार्य करें, ऐसा आवाहन उन्होंने किया ।
छत्तीसगढ सरकार को हलाल उत्पादों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए ! – श्री. सुनील घनवट, संगठक, महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ, हिन्दू जनजागृति समिति
हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ संगठक श्री. सुनील घनवट ने ‘हलाल देश विरोधी एवं राष्ट्रीय सुरक्षा के विरुद्ध संकट किस प्रकार है ?’, इस विषय में प्रबोधन किया । उन्होंने मांग करते हुए कहा, ‘जिस प्रकार उत्तर प्रदेश सरकार ने हलाल उत्पादों पर प्रतिबंध लगाया, उसी पद्धति से छत्तीसगढ सरकार को भी इन सभी प्रकरणों की जांच कर प्रतिबंध लगाना चाहिए ।’ इस समय सभी उपस्थित हिन्दुओं ने उनका समर्थन कर ‘हलाल मुक्त छत्तीसगढ’ का संकल्प लिया ।