धर्मक्षेत्र में कार्य किया, इसलिए गौरवान्वित !
वाराणसी (उत्तर प्रदेश) – हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी को ‘अखिल भारतीय सारस्वत परिषद, वाराणसी’ के वार्षिक समारंभ में सम्मानित किया गया । धर्मक्षेत्र में उनके विशेष योगदान के लिए उन्हें परिषद की ओर से ‘भारतरत्न पंडित मदन मोहन मालवीय स्मृति राष्ट्रीय सम्मान समारोह’ में सम्मानपत्र एवं अन्य भेंटवस्तुएं देकर गौरवान्वित किया गया । यह कार्यक्रम बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के सभागृह में २७ जनवरी को आयोजित किया गया था । इस कार्यक्रम में देश के भिन्न भिन्न राज्यों के मान्यवरों को आमंत्रित किया गया था । शिक्षा, धर्म, प्रशासन, अभिनय, चिकित्सा, विज्ञान, योग, पत्रकारिता, समाज एवं युवा क्षेत्रों के विशेष कार्यों के लिए ३४ मान्यवरों को गौरवान्वित किया गया । सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी को इस कार्यक्रम में धर्मक्षेत्र में किए विशेष कार्य के लिए आमंत्रित किया गया था ।
इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अखिल भारतीय सारस्वत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. विवेकानंद तिवारी थे । कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रूप में अल्मोडा (उत्तराखंड) जिला न्यायमूर्ति श्रीकांत पांडे ने सभागृह को संबोधित करते हुए सभी मान्यवरों का अभिनंदन किया । उत्तर प्रदेश के आयुषमंत्री श्री. दयाशंकर मिश्रा इस कार्यक्रम में उपस्थित थे, साथ ही व्यासपीठ पर अखिल भारतीय सारस्वत परिषद के राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य श्री. टेकनारायणजी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री. श्रीकृष्ण अग्रवाल एवं मुख्य सचिव प्रा.जे.एस. त्रिपाठी उपस्थित थे । इस समय सत्यपाल यादव एवं शिमला विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. विवेकानंद तिवारी द्वारा लिखित ११ पुस्तकों का प्रकाशन किया गया ।