खोपोली में हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा संपन्न !
अंजरून (खोपोली, महाराष्ट्र) – हिन्दू जनजागृति समिति के प्रवक्ता श्री. सतीश कोचरेकर ने आवाहन करते हुए कहा, ‘‘अयोध्या में श्रीराममंदिर बनाने के लिए हमें ५०० वर्षों से अधिक समय प्रतीक्षा करनी पडी । काशी एवं मथुरा भी मुक्त हो तथा वहां भी मंदिर का निर्माण हो, उस क्षण का देश का प्रत्येक हिन्दू आतुरता से प्रतीक्षा कर रहा है । देश में श्रीराममंदिर का निर्माण तो हो ही गया है, अब ‘रामराज्य’ अर्थात हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए कृतिप्रशील होना होगा ।’’ हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से खोपोली के अंजरून गांव के श्री भैरवनाथ मंदिर में २६ जनवरी को आयोजित हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में उपस्थित धर्मप्रेमियों को वह संबोधित कर रहे थे ।
इस सभा का आरंभ शंखनाद एवं वेदमंत्रपठन से किया गया । तदनंतर हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा पूरे देश में चलाए जा रहे व्यापक कार्य की जानकारी समिति के श्री. सुनील कदम ने दी । इस सभा में विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के पदाधिकारियों के साथ ही हिन्दू धर्मप्रेमी भी उपस्थित थे । अंजरून के ग्रामवासियों ने भगवान श्री भैरवनाथ को साक्षी मान हिन्दू राष्ट्र की स्थापना का संकल्प लिया ।
श्री. सतीश कोचरेकर ने आगे कहा, ‘‘हिन्दुओं को अब केवल जन्महिन्दू नहीं, अपितु कर्महिन्दू बनना होगा । अयोध्या में जब श्रीराम विराजमान हो रहे थे, तब देश के भिन्न भिन्न स्थानों पर कट्टरपंथियों द्वारा हिन्दुओं पर आक्रमण किए गए । इस प्रकार के आक्रमणों का सामना करने के लिए एवं स्वयं की रक्षा हेतु हिन्दुओं को स्वरक्षा प्रशिक्षण लेकर सक्षम बनना होगा । इसके लिए समिति की ओर से चलाए जा रहे निःशुल्क स्वरक्षा प्रशिक्षणवर्ग में सम्मिलित हों ।’’
इस सभा को सफल बनाने के लिए ग्रामवासियों का उत्स्फूर्त सहयोग मिला । सभा में गांव के युवकों के साथ साथ महिलाएं तथा युवतियां भी उपस्थित थीं ।