Menu Close

भरतपुर (राजस्‍थान) में २० हजार हिन्‍दुओं को प्रलोभन देकर ईसाई बनाया गया !

  • धर्मांतरण के पीछे इटली का संगठन !

  • राजस्‍थान के कई गांवों में काम कर रहे हैं धर्मांतरण केंद्र !

भरतपुर (राजस्‍थान) – राज्‍य में सत्‍संग के नाम पर हिन्‍दुओं को पैसे तथा राशन का प्रलोभन देकर ईसाई बनाने के कई प्रकरण सामने आए हैं । उजागर हुआ है कि इस धर्म परिवर्तन के पीछे इटली के एक संगठन का हाथ है । राजस्‍थान के कई गांवों में धर्मांतरण केंद्र चल रहे हैं । यह भी जानकारी सामने आई है कि भरतपुर में लगभग २० हजार हिन्‍दुओं का धर्म परिवर्तन कराया गया है ।

धर्मांतरण की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन !

धर्म परिवर्तन के लिए प्रार्थना सभाएं आयोजित की जातीं थीं । इन प्रार्थना सभाओं में आए हिन्‍दुओं को राशन दिया गया. आश्‍वासन दिया गया कि उनके ’रोग ठीक हो जाऐंगे’। जरूरतमंद हिन्‍दुओं की आर्थिक समस्‍याएं भी छुडाई जा रही थीं । निर्धनों के बैंक खातों में लाखों रुपए सहायता राशि भेजने का प्रलोभन दिया जा रहा था ।  छोटी-छोटी प्रार्थना सभाओं से आरंभ कर यह खेल बड़े-बड़े फार्म हाउस, रिसॉर्ट्‍स, होटलों तक पहुंच गया था । यहां बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था । इस पूरे प्रकरण के सामने आने के उपरांत जांच आरंभ कर दी गई है । इसके लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है ।

धर्मांतरण के लिए २ लाख से ५ लाख रुपए का प्रलोभन !

स्‍थानीय लोगों ने कहा कि हिन्‍दुओं को ईसाई धर्म अपनाने के लिए २ लाख रुपए से ५ लाख रुपए तक दिए जाते हैं । पूर्व सरपंच तुहीराम ने कहा कि उन्‍होंने पहले ही धर्मांतरण के कृत्‍यों में लिप्‍त लोगों को चेतावनी दी थी; लेकिन उन्‍होंने वह नहीं माना ।

धर्मांतरण का ’इटली कनेक्‍शन’!

भरतपुर में चल रहे ईसाई मिशनरी के इस खेल में ‘लभाना मंत्रालय’ का नाम सामने आया है । लभाना मिनिस्‍ट्री इटली का एक संगठन है । वे ईसाइयों की संख्‍या बढ़ाने का प्रयास कर रहा है । भरतपुर में पिपला, कंजोली, गुंडवा, बढेरा, नोह बहमड़ी, बहनेरा, रूपवास, गाघीना, बयाना आदि स्‍थानों पर ईसाई धर्मांतरण केंद्र चल रहे हैं ।

पादरी बजिंदर सिंह है मुख्‍य आरोपी !

११ फरवरी को भरतपुर के एक होटल में पुलिस ने ईसाई मिशनरियों के धर्म परिवर्तन के बडे षडयंत्र को नाकाम कर दिया । उस कार्यक्रम में ३५० से ५०० लोग सहभागी थे । पादरी बजिंदर सिंह सीधे चंडीगढ़ से कार्यक्रम में जुडे हुए थे । विभिन्न प्रकार के प्रलोभन दिखाकर हिन्‍दुओं  का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था । इस कार्यक्रम के आयोजक कुँवर सिंह तथा शैलेन्‍द्र सिंह को राजस्‍थान पुलिस ने बंदी बनाया है । आरोपियों ने अकेले भरतपुर में २० हजार से अधिक लोगों का धर्म परिवर्तन कराया है ।

स्रोत : हिंदी सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *