Menu Close

अलवर में बीफ मंडी का खुलासा : खुलेआम बिक रहा था गाेमांस, वॉट्सऐप ग्रुप से होम डिलीवरी

300 दुकानों पर सप्लाई

पुलिसवालों पर मिलीभगत का आरोप, पूरा थाना लाइन हाजिर

अलवर: राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले मेंकिशनगढ़बास इलाके में लंबे अरसे से हो रही गोकशी और बीफ के धंधे पर पुलिस का बड़ा एक्शन हुआ है। रूंध गिदावड़ा और बलरामपुर के गांव बीहड़ों में चलने वाली बीफ मंडी और खुलेआम गोकशी के सबूत मिलने पर आईजी ने कार्रवाई की है। इस इलाके में गायों को बीफ के लिए मौत के घाट उतारने की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह कार्रवाई हुई। जयपुर रेंज आईजी उमेश चंद्र दत्ता के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने पूरे इलाके में दबिश देते हुए सर्च अभियान चलाया। इस दौरान गोकशी के सबूत मिले। बीफ के अवशेष मिले। पुलिस टीम ने बिरसंगपुर गांव में दबिश दी तो वहां से घरों में पुरूष नहीं सिर्फ महिलाएं मिलीं। सारे पुरुष गांव छोड़ भाग गए। इस दौरान पुलिस ने एक लड़के और 2 बुजुर्गों से इस मामले को लेकर गहन पूछताछ की है।

आईजी जयपुर रेंज उमेश चंद दत्ता ने पूरे इलाके का मौका मुआयना किया। ड्यूटी में लापरवाही के मामले में पुलिसकर्मियों पर भी बड़ी कार्यवाही की है। आईजी ने निष्पक्ष जांच के लिए बड़ा एक्शन लेते हुए किशनगढ़बास थाने के SHO दिनेश मीणा समेत 38 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर कर किया है। वहीं इस मामले में प्रारंभिक तौर पर संलिप्त पाए जाने पर चार पुलिसकर्मी ASI ज्ञानचंद, हैड कांस्टेबल रघुवीर, बीट कांस्टेबल स्वयं प्रकाश और रविकांत को निलंबित कर दिया गया है। आईजी उमेश चंद दत्ता ने देर रात क्षेत्र का दौरा कर एसएचओ और थाने को लाइन हाजिर और 4 पुलिस कर्मियों को निलंबित करने के आदेश जारी किए। इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए कोटपुतली बहरोड़ जिले के एएसपी नेमीचंद को मामले की जांच सौपी गई है।

गोकशी की शिकायत पर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान मौके से 12 बाइक और एक पिकअप बरामद की गई है। इसके अलावा गोवंश भी बीहड़ से बरामद किया गया है। आईजी उमेश चंद्र दत्ता ने बताया कि उन्होंने खुद तीन-चार अलग-अलग जिलों के एसपी के नेतृत्व में रूंध गीदावड़ा गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया है। वहां रात 9 बजे तक पुलिस का सर्च कॉम्बिग जारी रहा। उन्होंने किशनगढ़बास थाने के पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया है। मौके पर मिले गोकशी के सबूत का वैज्ञानिक परीक्षण कराया जा रहा है। इस मामले की तह तक जांच की जाएगी और जो भी इस गिरोह में शामिल है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बीफ की होम डिलीवरी करने के मामले का खुलासा

खैरथल और अलवर जिले के मेवात इलाके में बीफ की मंडी खुलेआम लगने और सोशलल मीडिया के जरिए होम डिलीवरी करने के मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। आईजी जयपुर रेंज उमेश चंद दत्ता ने रविवार को किशनगढ़बास और रामगढ़ क्षेत्र के बीच में पहाड़ी और रेतीले टीलों के बीच अवैध गोकशी के ठिकानों पर दबिश दी। पूर्व विधायक और भाजपा नेता बनवारी लाल सिंघल ने भी मामला जानकारी में आने के बाद मौका मुआयना किया।

20 से अधिक गायों की बीफ के लिए हत्या

बलरामपुर और रूंध के गिदावड़ा गांव में बीफ की मंडी का बड़ा कारोबार हो रहा है। आरोप है कि यहां रोजाना बीफ के लिए 20 से अधिक गायों को अवैध रूप से मौत के घाट उतारा जाता है। इसके बाद बीफ की सप्लाई की जाती है। हाईवे पर बिकने वाली बिरयानी में बीफ शामिल होता है और 50 गांव तक इसकी होम डिलीवरी का भी आरोप है।

स्रोत : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *