बिलासपुर – अटल आवास देवरीखुर्द में मकान में मस्जिद बनाकर झाड़-फूंक करने के मामले में एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। इस घर बड़े पैमाने पर लड़कियों और महिलाओं की तस्वीरें मिली हैं। इतना ही नहीं, इसमें चौकाने वाली बात यह सामने आई है कि इन तस्वीरों पर मार्कर से क्रास व सर्कल के निशान बनाए गए हैं। जो अपने आप में ही संदेहास्पद कहानी बयां कर रही। तस्वीरों के सामने आने की सूचना जैसे ही पुलिस अफसरों को मिली, उनके कान खड़े हो गए। आनन-फानन में मौके पर पुलिस फोर्स भेजनी पड़ी। पुलिस ने मकान में रहने वाले युवक से तस्वीरों के संबंध में पूछताछ कर रही, साथ ही आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले इस बात का खुलासा हुआ कि तोरवा थाना क्षेत्र के देवरीखुर्द स्थित अटल आवास में कुछ मुस्लिम लोगों ने घरों पर कब्जा करके रह रहे हैं। इतना ही नहीं, एक युवक और उसके परिवार ने घर को मस्जिदनुमा (चिल्ला मुबारक दरबार) आकर दे दिया है। जहां पर झाड़-फूंक के अलावा कई अन्य संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं। इसके बाद नगर निगम ने अवैध रूप से रह रहे लोगों को नोटिस जारी कर उन्हें निकलने को कहा, साथ ही अटल आवास में बने मस्जिदनुमा आकार को हटाने के आदेश दिए। इस बीच हिंदू संगठन के कुछ लोगों उसी घर में पहुंचे, जहां पर बाक्स में बड़े पैमाने पर हिंदू लड़की और महिलाओं की तस्वीर मिली, जिसे देख हर कोई आश्चर्य में पड़ गया। इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों तक पहुंची, तो बुधवार की देर शाम मौके पर पुलिस पहुंची और तस्वीरों के संबंध में पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस घर में रहने वाले मुस्लिम युवक और उसके परिवार के अलावा आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
शुरुआत से ही मामला संदिग्ध होने के बाद भी संबंधित तोरवा थाने की पुलिस मौके पर जाकर पूरे घटनाक्रम की पड़ताल करने की जहमत उठाते नहीं दिखी। दूसरी ओर जब मामला तूल पकड़ने लगा और घर से हिंदू लड़कियों व महिलाओं की तस्वीरें मिली, तो पुलिस अधिकारियों ने थानेदार को फटकार लगाई। तब थानेदार मौके पर दल-बल के साथ पहुंचीं। इसके अलावा अलग-अलग थाना क्षेत्र के भी पुलिस स्टाफ वहां पड़ताल करने पहुंचे।
इस बीच यह भी बातें सामने आती रहीं कि, मस्जिदनुमा घर से जिन महिलाओं व लड़कियों की तस्वीरें मिली हैं और जिन तस्वीरों पर क्रास का निशान है, उनकी मौत हो चुकी है। हालांकि, इस बात की स्पष्ट पुष्टि नहीं हो सकी है। वहीं, इसे सिर्फ अफवाह व आशंका ही माना जा रहा। पुलिस भी इस दिशा में जांच कर रही और तस्वीरों में नजर आने वाले लोगों के संबंध में उक्त घरवालों से पूछताछ कर जानकारी निकाल रही।
घर में मिली तस्वीरें नाबालिग लड़कियों, युवतियों और महिलाओं की हैं। इसके अलावा कुछ तस्वीरें पुरुषों की भी मिली हैं। इन तस्वीरों में क्रास के निशान भी हैं। ये तस्वीरें किनकी हैं और वहां कैसे पहुंचीं, ये भी राज बना हुआ है। ये लोग कौन हैं और कहां रहते हैं, इसके बारे में भी पुलिस मुस्लिम युवक व उसके स्वजन से पूछताछ कर रही है।
घर-घर का सर्वे कर रही पुलिस, दस्तावेजों की हो रही जांच
बुधवार की देर शाम पुलिस की अलग-अलग टीम अटल आवास पहुंची, जहां पर रहने वाले सभी लोगों का सर्वे किया गया। उनके दस्तावेजों की जांच की गई, साथ ही यह भी पूछताछ की गई कि वे लोग क्या करते हैं, घर में कितने सदस्य हैं और कहां से आकर वहां रह रहे हैं।
लव जेहाद का भी आ चुका है मामला
कुछ दिन पहले ही यहां पर लव जेहाद जैसी घटना भी सामने आ चुकी है। इसमें उत्तरप्रदेश से आया इमरान नाम का युवक मजारनुमा निर्माण वाले घर के बाजू में ही रहता था। उसने इसी क्षेत्र में रहने वाली एक 13 साल की बच्ची को प्रेम जाल में फंसा लिया और उसे उत्तर प्रदेश ले गया था। मामला पुलिस में आया तो टीम ने कुछ दिन पहले ही बच्ची को उत्तर प्रदेश से बरामद किया और युवक के खिलाफ कार्रवाई की थी।
स्रोत : नई दुनिया