पणजी के श्री महालक्ष्मी, मळा के श्री हनुमान एवं वेर्णा के श्री महालसा मंदिरों में वस्त्रसंहिता (ड्रेस कोड)
पणजी (गोवा) – गोवा में दिसंबर २०२३ में संपन्न राज्यस्तरीय मंदिर परिषद के उपरांत हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओं के प्रबोधन के उपरांत पणजी के श्री महालक्ष्मी मंदिर एवं मळा, पणजी के श्री हनुमानजी के मंदिर में, मंदिर-प्रवेश के लिए वस्त्रसंहिता (ड्रेस कोड) लागू की गई है ।
मंदिरों के प्रवेशद्वारों पर वस्त्रसंहिता (ड्रेस कोड)से संबंधित फलक लगाए गए हैं । इन फलकों पर लिखा है कि मंदिरों की पवित्रता बनाए रखने के लिए मंदिर में ‘हाफ पैंट’, चड्ढी, खुले गले के वस्त्र, ‘स्लीवलेस टॉप्स’, चुस्त, छोटे टीशर्ट, ‘मिडी-मिनी स्कर्ट्स’, इस प्रकार के वस्त्र परिधान कर मंदिर में प्रवेश न करें ।
वेर्णा के श्री महालसा नारायणी मंदिर में भी वस्त्रसंहिता (ड्रेस कोड) लागू
वेर्णा के श्री महालसा नारायणी मंदिर में भी वस्त्रसंहिता (ड्रेस कोड)लागू की गई है । मंदिर की पवित्रता बनाए रखने के लिए चुस्त वेशभूषा परिधान कर मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है । मंदिर के प्रवेशद्वार पर इससे संबंधित फलक लगाया गया है ।
गोवा में इससे पूर्व इस प्रकार की वस्त्रसंहिता (ड्रेस कोड) कवळे के श्री शांतादुर्गा मंदिर, मंगेशी के श्री मंगेश देवस्थान आदि अनेक मंदिरों में लागू की गई है ।