बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने की घटना के मामले में बेंगलुरु पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बेंगलुरु सेंट्रल डिवीजन के डीसीपी ने एक मीडिया रिलीज में कहा कि एफएसएल रिपोर्ट, मौके से मिले सबूतों और गवाहों के बयानों के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल राज्यसभा चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस नेता सैयद नसीर हुसैन के समर्थकों ने कथित तौर पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए थे। तब कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने आरोपों की सत्यता की जांच के लिए सरकारी फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला को जांच का आदेश दिया था। एफएसएल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
कर्नाटक विधानसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाले तीन गिरफ्तार :-
मोहम्मद सहाबी
मोहम्मद मुनव्वर
मोहम्मद इम्तियाज़— Panchjanya (@epanchjanya) March 4, 2024
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक आरोपी मुनावर बेंगलुरु के आरटी नगर का रहने वाला है। दूसरा हावेरी जिले के ब्यादगी का रहने वाला मोहम्मद शफी है जबकि तीसरा आरोपी इल्ताज दिल्ली का रहने वाला है। तीन को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों ने बताया कि इन आरोपियों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।
28 फरवरी
कर्नाटक विधानसभा में लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, भाजपा ने की शिकायत
बीते दिन राज्यसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक में भारी हंगामा हुआ। भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस उम्मीदवार नासिर हुसैन की जीत के बाद उनके समर्थकों ने पाकिस्तान समर्थक नारेबाजी की। इसके बाद भाजपा भड़क गई और पूरे मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की। इसके बाद मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस घटना को लेकर भाजपा ने मंगलवार रात सांसद के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Pakistan Zindabad slogans raised after Congress’s Naseer Hussein, political secretary of Congress President Mallikarjun Kharge, won Rajya Sabha election from Karnataka. pic.twitter.com/9dWgDAneuQ
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) February 27, 2024
Update: Karnataka Police has filed suo moto FIR against unknown people for raising Pakistan Zindabad slogans.pic.twitter.com/UcVNXTzDLo
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) February 27, 2024
आरोप साबित होने पर होगी कार्रवाई- मुख्यमंत्री सिद्धारमैया
इस विषय को लेकर CM सिद्धारमैया ने कहा कि ये सिर्फ भाजपा का आरोप नहीं है मीडिया भी ऐसे ही खबर दिखा रही है, इसे FSL जांच के लिए भेजा गया है जांच में आरोप साबित हो जाते हैं कि किसी ने भी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए हैं तो उस व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष यूटी खादर का कहना है, “हम इसकी निंदा करते हैं और सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। यह अध्यक्ष की पहुंच के बाहर है। मैं एक विस्तृत जांच करने के लिए सीएम और एचएम के साथ चर्चा करूंगा। मैं सभी दलों से एकता दिखाने और चीजों का राजनीतिकरण न करने का अनुरोध करता हूं। हम असली अपराधी को पकड़ लेंगे। पार्टियों के बीच कोई एकता नहीं होने से इन तत्वों को फायदा होगा और वे ऐसा करेंगे किसी अन्य जगह पर भी ऐसा ही।”
स्रोत : इंडिया टीवी