Menu Close

कोपरगाव (अहिल्यानगर) के महाविद्यालय में प्राचार्यों द्वारा छात्रों को नमाजपठन करने के लिए बाध्य किया गया

इस प्रकरण में धर्मनिरपेक्षता को कलंकित करनेवाले प्राचार्य को निलंबित करने की मांग हिन्दुओं को करनी जाहिए ! – संपादक, हिन्दुजागृति

कोपरगाव (महाराष्ट्र) – राष्ट्रसंत जनार्दनस्वामी चिकित्सालय के अधिकार के राष्ट्रसंत जनार्दनस्वामी चिकित्सकीय महाविद्यालय में प्राचार्यों सहित अन्यों द्वारा छात्रों को नमाजपठन के लिए बाध्य किया जाने का प्रकरण सामने आया है । केरल राज्य से एक इस्लामी अध्ययनकर्ता कार्यशाला लेने के नाम पर महाविद्यालय में आया था । महाविद्यालय की एक मुस्लिम शिक्षिका इस कार्यशाला में सहभागी थीं ।

महाविद्यालय के एक सभागृह में यह प्रकरण हुआ; परंतु इस संदर्भ में महाविद्यालय प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया कि इस कार्यक्रम के लिए उनकी अनुमति नहीं ली गई थी ।

२६ फरवरी की रात्रि में हिन्दुत्वनिष्ठों ने गुस्सा व्यक्त कर इस घटना का जोरदार निषेध किया । हिन्दू समाज एवं यहां की हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने पुलिस थाने जाकर इस प्रकरण में कार्रवाई करने की मांग की है । महाविद्यालय प्रशासन एवं हिन्दू समाज द्वारा इस संदर्भ में याचिका प्रविष्ट करने पर संबंधितों पर अपराध प्रविष्ट किया गया है ।

कहा जाता है कि राष्ट्रसंत जनार्दनस्वामी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था । संबंधितों ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि इसमें सर्वधर्मसमभाव के लिए नमाजपठन किया गया ।

स्रोत : हिंदी सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *