काले झंडे दिखाकर की नारेबाजी
महाराष्ट्र के नासिक से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के संस्थापक पू. संभाजी भिड़े गुरुजी की कार को गुरुवार (29) देर रात मनमाड में भीम समर्थकों ने रोक लिया। इस समय भीमसैनिकों ने कार पर कायरतापूर्ण आक्रमण करने का प्रयास किया । साथ ही कार के बॉनेट पर हाथों से आक्रमण किया । साथ ही काले झंडे दिखाकर नारेबाजी की। येवला से सभा खत्म कर धुले जाते समय यह घटना हुई।
घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंची और भीम सैनिकों को हिरासत में ले लिया। इसी दौरान कुछ लोगों ने संभाजी भिड़े गुरुजी की कार पर हमला करने का प्रयास किया। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है, जो अब तेजी से वायरल हो रही है।
महान हिंदुत्ववादि नेता, युवाओं के नायक श्री संभाजीराव भिडे गुरूजी पर मनमाड में हमला।
अपराधियों पर तुरंत कार्रवाई करें अन्यथा बड़े आंदोलन से उत्तर देंगे। #BhideGuruji #भिडे_गुरूजी pic.twitter.com/bTtt73GnqP— Dr. Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) March 1, 2024
इस मामले में देर रात तक मनमाड थाने में भीमसैनी के खिलाफ मामला दर्ज करने का काम शुरू हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक, पू.गुरुजी गुरुवार को एक कार्यक्रम के लिए नासिक के येवला आए थे। बता दें कि कार्यक्रम के बाद वे देर रात कार से मनमाड होते हुए धुला के लिए रवाना हो गए। इसी दौरान मालेगांव चौंक पर भीम सैनिकों ने उनकी कार रोकी और जोरदार नारेबाजी की। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने उनकी कार पर हमला करने की भी कोशिश की।
भीमसैनिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इससे कुछ देर के लिए इलाके में तनाव का माहौल बन गया। इस बीच, घटना की जानकारी मिलने पर मालेगांव के अपर पुलिस अधीक्षक मनमाड पहुंचे।पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया और हंगामा कर रहे भीम सैनिकों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पू. संभाजी भिड़े गुरुजी धुले के लिए रवाना हो गए।
स्रोत : इ-नवभारत