Menu Close

मुस्लिम बहुल क्षेत्र में ३१ वर्ष से बंद पडा था शिव मंदिर, भाजपा विधायक बालमुकुंद ने ताला तोड की पूजा

विरोध में कट्टरपंथी मुस्लिमों ने ‘अल्लाह हु अकबर’ के नारे लगाए

राजस्थान के जयपुर के हवामहल से भाजपा विधायक आचार्य बालमुकुंद एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार चर्चा की वजह महाशिवरात्रि पर लम्बे समय से बंद एक प्राचीन शिव मंदिर में जाकर पूजा करना है। यह मंदिर मुस्लिम बहुल इलाके में स्थित है। वे मंदिर पर लटक रहे ताले को आरी से काटकर अंदर घुसे। इस दौरान उन्होंने कॉन्ग्रेस के स्थानीय विधायक रफीक खान को जमकर कोसा।

पूजा के दौरान मुस्लिम पक्ष ने नाराजगी जताई और ‘अल्लाह हु अकबर’ के नारे लगाए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह प्राचीन मंदिर जयपुर के आदर्श नगर इलाके में स्थित है। यहाँ से कॉन्ग्रेस विधायक रफीक खान चुनाव जीते हैं। आचार्य बालमुकुंद का दावा है कि पहले मंदिर के आसपास हिन्दू समाज की अच्छी-खासी आबादी थी, जो एक-एक करके वहाँ से विभिन्न कारणों से चले गए।

ऐसी स्थिति में मंदिरों के संरक्षण को अपनी जिम्मेदारी बताते हुए आचार्य बालमुकुंद इस मंदिर में पहुँच गए। मंदिर के गेट पर बड़ा-सा ताला लटक रहा था। लम्बे समय से वह मंदिर खुला भी नहीं था। विधायक ने कुछ देर तक चाबी न मिलने के बाद मंदिर में लगे ताले को आरी से काट डाला। मंदिर के अंदर जाने पर वहाँ काफी गंदगी दिखी। इसमें लम्बे समय से साफ-सफाई भी नहीं हुई थी।

धर्मस्थल की इस दुर्दशा पर भाजपा विधायक को काफी गुस्सा आया। उन्होंने रफीक खान पर मंदिरों के प्रति उपेक्षा बरतने का आरोप लगाया। इस दौरान विधायक आचार्य बालमुकुंद ने समर्थकों से मंदिर की सफाई करवाई और फिर भगवान महादेव की पूजा अर्चना की। एक स्थानीय व्यक्ति का कहना है कि यह मंदिर १९९३ यानी ३१ साल से बंद है।

इस दौरान आसपास के मुस्लिम वहां जमा हो गए। आरोप है कि जब आचार्य बालमुकुंद भगवान शिव की पूजा कर रहे थे, तब ‘अल्लाह हु अकबर’ के नारे लगाए जा रहे थे। इसके बावजूद मोहल्ले के मुस्लिम तबके के कुछ लोगों ने माहौल खराब करने का आरोप भाजपा विधायक पर ही मढ़ने की कोशिश की। दलील के तौर पर उन्होंने महाशिवरात्रि के दिन अपने जुमे का दिन होना बताया।

स्त्रोत : ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *