Menu Close

ओडिशा एवं झारखंड राज्‍यों में हिन्दू जनजागृति समिति के धर्मप्रचारक सद़्‍गुरु नीलेश सिंगबाळजी का ‘हिन्दू राष्‍ट्र-जागृति संपर्क अभियान’ !

हिन्दू राष्‍ट्र-जागृति बैठकों का आयोजन

बाएं से सद़्‍गुरु नीलेश सिंगबाळजी, श्री. शंभू गवारेजी, ‘हिन्दू पीठ’ के संस्‍थापक श्री. अरुण सिंहजी

भुवनेश्‍वर (ओडिशा) – ओडिशा के राऊरकेला, बिरमित्रपुर, भुवनेश्‍वर, कटक, जगतपुर एवं ब्रह्मपुर, साथ ही झारखंड के रांची, कतरास, धनबाद एवं जमशेदपुर, इन क्षेत्रों में ‘हिन्दू राष्‍ट्र-जागृति संपर्क अभियान’ हाथ में लिया गया था । इस अभियान के अंतर्गत भिन्न भिन्न स्थानों में हिन्दू जनजागृति समिति के धर्मप्रचारक सद़्‍गुरु नीलेश सिंगबाळजी एवं समिति के पूर्व एवं पूर्वोत्तर भारत राज्‍य समन्‍वयक श्री. शंभू गवारेजी के व्‍याख्‍यान आयोजित किए गए थे । सद़्‍गुरु नीलेश सिंगबाळजी एवं श्री. शंभू गवारेजी ने क्रमवार ‘हिन्दू राष्‍ट्र स्‍थापना में साधना की आवश्‍यकता’ एवं ‘हलाल (इस्‍लाम अनुसार जो वैध है, वह) अर्थव्‍यवस्‍था की विभीषिका जैसे विषयों से उपस्‍थित लोगों को अवगत कराया ।

ब्रह्मपुर (ओडिशा) में अधिवक्‍ता बैठक को मार्गदर्शन करते हुए सद़्‍गुरु नीलेश सिंगबाळजी

अ. सुंदरगढ जिला न्‍यायालय के सरकारी अधिवक्‍ता बिभूतीभूषण पलई द्वारा राऊरकेला के मानस मंदिर में हिन्दुत्‍वनिष्‍ठ एवं धर्माभिमानी अधिवक्‍ताओं के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया था ।

आ. ओडिशा के ब्रह्मपुर के धर्माभिमानी तथा ‘अधिवक्‍ता परिषद’ के अध्‍यक्ष अधिवक्‍ता कैलाशचंद्र पाणिग्रही ने धर्माभिमानी अधिवक्ताओं के लिए एक बैठक का आयोजन किया था । इस समय सभी अधिवक्ताओं ने अपने नगर में हलाल अर्थव्‍यवस्था के विषय में लोगों को जागृत करने का निश्चय किया ।

इ. श्री. मनोज पाणिग्रही ने ओडिशा के गायत्री शक्‍तिपीठ, बारही हिल, हिंजिलिकट में धर्मप्रेमियों के लिए एक बैठक का आयोजन किया था ।

ई. ब्रह्मपुर के फ्रेंड्‌स कलोनी में बैठक का आयोजन किया गया था । इस बैठक के लिए धर्मप्रेमी श्री. विश्‍वनाथ साहू ने स्‍थल उपलब्‍ध करावाया था ।

उ. कटक के ‘ओडिशा सुरक्षा सेना ऑफिस ऑडिटोरियम’ में ‘ओडिशा सुरक्षा सेना’ एवं ‘क्रांति ओडिशा मीडिया’ के संस्‍थापक श्री. अभिषेक जोशी ने बैठक का आयोजन किया था ।

ऊ. हतियासुनी नगर, भुवनेश्‍वर के सरस्‍वती शिशु विद्या मंदिर में विद्यालय के शिक्षक, छात्र एवं छात्रों की माताओं के लिए बैठक का आयोजन किया गया ।

ए. जमशेदपुर (झारखंड) में ‘हिन्दू पीठ’ के संस्‍थापक श्री. अरुण सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं के लिए बैठक का आयोजन किया था ।

व्याख्‍यान

१. जगतपुर, कटक में ओडिशा उच्‍च न्‍यायालय के अधिवक्‍ता एवं ‘विश्‍व गोसुरक्षा वाहिनी, ओडिशा’ के अध्‍यक्ष सुरेश पांडा ने ‘हिन्दू राष्‍ट्र स्‍थापना में साधना की आवश्‍यकता’ विषय पर व्‍याख्‍यान आयोजित किया था ।

२. बिरमित्रपुर के श्री जगन्‍नाथ मंदिर में हिन्दुत्‍वनिष्‍ठ श्री. जयराज ठाकुर ने व्‍याख्‍यान का आयोजन किया ।

३. कलुंगा, राऊरकेला के कलुंगा हनुमान मंदिर में श्री. शंकर वर्मा ने स्‍थानीय बजरंग दल कार्यकर्ताओं के लिए व्‍याख्‍यान का आयोजन किया ।

ओडिशा में व्यक्तिगत संपर्क के माध्‍यम से धर्मप्रसार

ओडिशा के विख्यात लेखक तथा इतिहासकार श्री. अनिल धीर, भारत रक्षा मंच के राष्‍ट्रीय महामंत्री डॉ. अशोक आचार्य, क्रियायोग आश्रम एवं क्रियायोग फाऊंडेशन ट्रस्‍ट के अध्‍यक्ष स्‍वामी शंकरानंद गिरी महाराज, धर्माभिमानी डॉ. कपिलेश्‍वर मिश्रा; कलिंगा आश्रम, ब्रह्मपुर के अधिवक्‍ता रमेश पांडा, अधिवक्‍ता तृणमूल कुमार रेड्डी, ‘मानस परिषद, राऊरकेला’ के सचिव श्री. राजकुमार शुक्‍ला, ‘गायत्री शक्‍तिपीठ, राऊरकेला’ के श्री. नित्‍यानंद दास एवं नेत्र मंदिर के मालिक तथा हिन्दुत्‍वनिष्‍ठ श्री. जयदेव दास; ‘श्रीराम मंदिर, बिष्‍टुपुर, जमशेदपुर’ के महासचिव सी.वी. दुर्गाप्रसाद से सद़्‍गुरु नीलेश सिंगबाळजी एवं श्री. शंभू गवारे ने भेंट की ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *