वडोदरा (गुजरात) के ‘श्री महारुद्र हनुमान सेवा संस्थान’ की ओर से ‘लव जिहाद, हलाल जिहाद एवं भारतीय अर्थव्यवस्था’ विषयों पर व्याख्यान !
वडोदरा (गुजरात) – ‘हलाल’ नामक इस्लामी संकल्पना ‘सेक्युलर’ (निधर्मी) कहलानेवाले भारत के बहुसंख्यक ७८ प्रतिशत हिन्दुओं पर थोपी जा रही है । भारत में सरकार का ‘अन्न सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण’ (एफ.एस.एस.ए.आई.), एवं ‘अन्न तथा औषधि प्रशासन’ (एफ.डी.ए.) विभाग होते हुए भी ‘जमियत उलेमा-ए-हिन्द हलाल ट्रस्ट’ जैसी निजी मुसलमान संस्थाएं भारतीय उत्पादकों से सहस्रों रुपए शुल्क लेकर ‘हलाल प्रमाणपत्र’ दे रही हैं । हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे ने मांग करते हुए कहा, ‘जबरन थोपे गए ‘हलाल प्रमाणपत्र’ पर उत्तर प्रदेश की भांति गुजरात एवं अन्य राज्यों में भी प्रतिबंध लगाया जाए ।’
यहां के ‘श्री महारुद्र हनुमान सेवा संस्थान’ की ओर से श्री. शिंदेजी के ‘हलाल जिहाद’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया था, जिसमें वे ऐसा बोल रहे थे ।
इसी कार्यक्रम में श्रेयस हाई स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती नीता जानी एवं श्री. रमेश शिंदेजी के करकमलों द्वारा लव जिहाद का षड्यंत्र सामने लानेवाले ‘रेड सिग्नल’ नामक पुस्तक का विमोचन किया गया । इस समय व्यासपीठ पर ‘हिन्दू जागरण मंच’ के संयोजक श्री. अशोक मशूरवाला एवं ‘श्री महारुद्र हनुमान सेवा संस्थान’ के अध्यक्ष श्री. प्रदीप मुर्जानी भी उपस्थित थे । हिन्दू जनजागृति समिति के ‘यू ट्यूब वाहिनी’ से इस व्याख्यान का सीधा (लाईव) प्रसारण किया गया था । २३० से अधिक धर्मप्रेमियों ने इस कार्यक्रम का लाभ लिया ।
श्री. रमेश शिंदेजी द्वारा प्रस्तुत सूत्र
१. मूल रूप से हलाल प्रमाणीकरण को अब खाद्य पदार्थ, सौंदर्य प्रसाधन, आयुर्वेदिक औषधि, चिकित्सालयो के साथ-साथ ‘मैकडॉनल्ड्स’, ‘केएफसी.’ जैसी बहुराष्ट्रीय (मल्टी नैशनल) कंपनियों द्वारा अपनाया गया है । उन्होंने भारत की सभी दुकानें १०० प्रतिशत ‘हलाल’ प्रमाणित होने की घोषणा की हैं ।
२. जानकारी है कि इस प्रकार धर्म के नाम पर चलाई जानेवाली ‘इस्लामी अर्थव्यवस्था’ भारत में जडें जमा रही हैं । वैश्विक स्तर पर ‘हलाल अर्थव्यवस्था’ के माध्यम से इकट्ठा किया जा रहा धन आतंकवाद के प्रयोग में लाया जा रहा है ।
३. भारत में भी ‘जमियत उलेमा-ए-हिन्द’ पूरे देश में भिन्न भिन्न बम विस्फोटों में सहभागी अनुमानत: ७०० मुस्लिम आरोपियों की कानूनी सहायता कर रही है । हलाल अर्थव्यवस्था के कारण केवल भारतीय अर्थव्यवस्था को नहीं, अपितु सुरक्षा व्यवस्था को बडा संकट निर्माण हुआ है । इस संदर्भ में केंद्र सरकार को तुरंत गंभीरता से कृति करना अपेक्षित है ।
४. ‘द केरल स्टोरी’ चलचित्र के माध्यम से अनेक लोगों के ध्यान में आया है कि लव जिहाद हिन्दुओं के विरुद्ध कितना बडा षड्यंत्र है । सामने आया है कि लव जिहाद द्वारा इस्लाम पंथ में धर्मांतरण कर ‘इसिस’ के आतंकवादी दल में सहभागी होने गई केरल की ४ युवतियां अब अफगानिस्तान में फंस गई हैं । ऐसे समय लव जिहाद के विरुद्ध कानून बनाना चाहिए एवं जो कोई इसमें दोषी हो, उसको कठोर-से कठोर दंड मिलना चाहिए ।
विशिष्टतापूर्ण
व्याख्यान के समय आवाहन करते हुए श्री. शिंदे ने कहा, ‘अधिकाधिक लोग ‘जिहाद’ के विषय में अवगत हों, इसलिए ‘मराठी’, ‘हिन्दी’ एवं ‘गुजराती’ भाषा का यह ग्रंथ प्रत्येक हिन्दू तक पहुंचाएं ।’ परिणाम-स्वरूप कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात अनेक धर्मप्रेमियों ने हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा प्रकाशित एवं श्री. रमेश शिंदेजी द्वारा लिखित ‘हलाल जिहाद ?’ एवं ‘लव जिहाद’ ग्रंथ क्रय किए ।