हिन्दू धर्म पर प्रहारों के विरुद्ध कृतिप्रवण होने का निश्चय करेंगे – किरण दुसे, हिन्दू जनजागृति समिति
कोल्हापुर (महाराष्ट्र) – हिन्दू जनजागृति समिति के कोल्हापुर जिला समन्वयक श्री. किरण दुसे ने आवाहन करते हुए कहा, ‘देश में श्रीराममंदिर आक्रामकों से मुक्त हुआ, ठीक उसी प्रकार देश के अन्य मंदिर भी आक्रामकों के नियंत्रण से मुक्त करने के लिए हमें जागृत रहना चाहिए । हिन्दुओं के सामने देश में ‘लैंड जिहाद’, ‘लव जिहाद’, धर्मांतरण साथ ही अन्य भिन्न भिन्न समस्याएं चुनौतियों के रूप में खडी हैं । महाशिरात्रि के अवसर पर भगवान शंकर की शरण जाकर हिन्दू धर्म पर हो रहे इन प्रहारों के विरुद्ध हम निरंतर कृतिप्रवण होने का निश्चय व्यक्त करेंगे ।’ हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से पांडवलेणी (गुफा) में विशेष पूजा की गई, जिसमें वे ऐसा बोल रहे थे ।
इस समय अभिषेक, शिवजी की आरती, प्रसाद बांटना, साथ ही हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए कटिबद्ध होने की प्रतिज्ञा की गई । शिवरात्रि के अवसर पर उपस्थित भक्तों ने कुछ समय तक शिवजी का नामजप किया । इस कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्री. सुनील खैरे, श्री. अमर मिसाळ, श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के श्री. प्रणव पाटील एवं श्री. नीलेश पाटील, धर्मप्रेमी सर्वश्री यशराज पाटील, अथर्व पाटील, अभिजित पाटील, व्यावसायी श्री. नंद कुमार सुतार, जोतिबा देवस्थान के पुजारी श्री. ओंकार बनकर, हिन्दू जनजागृति समिति के कोल्हापुर जिला समन्वयक श्री. किरण दुसे, श्री. अनिकेत कदम, श्री. मच्छिंद्र एकशिंगे के साथ ही पोहाळे, निगवे, भुये, भुयेवाडी गांवों के भक्त एवं जोतिबा देवस्थान को जानेवाले भक्तगण उपस्थित थे ।