भाग्यनगर (तेलंगाणा) – केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय और ‘हार्टफुलनेस’ नामक आध्यात्मिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में चेगुर के शांति वनम में 4 दिवसीय विश्व अध्यात्म महोत्सव का शुभारंभ 14 मार्च से हुआ। इस महोत्सव के माध्यम से 300 आध्यात्मिक संस्थाएं और 75 हजार से अधिक प्रतिनिधि विश्व समरसता प्रकट करने के समान लक्ष्य के साथ एकत्र आए हैं। इस अध्यात्म परिषद में दुनिया भर से अनुमानित 10 लाख लोग ऑनलाइन भाग लेंगे।
🌞The much anticipated #GlobalSpiritualityMahotsav, hosted by @MinOfCultureGoI with the theme 'Inner Peace to World Peace' begins in Hyderabad.
National Guide of HJS, Sadguru Dr. @HJSDrPingale and Sanatan Sanstha's Guru Shrichitshakti (Mrs) Anjali Gadgil, revered figures in the… pic.twitter.com/hWx5KgSGuT
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) March 14, 2024
भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ क्रमशः 15 और 16 मार्च को इस महोत्सव में भाग लेंगे।
‘हार्टफुलनेस’ के मार्गदर्शक प.पू. चिन्नाजीयर स्वामीजी और दाजी (कमलेशजी पटेल), श्री रामचंद्र मिशन के अध्यक्ष स्वामी बोधमयानंदजी, दुनिया भर के सभी प्रमुख धर्मों के आध्यात्मिक गुरु, संत और धर्मगुरु इस महोत्सव में उपस्थित रहकर मार्गदर्शन करेंगे। आयोजकों की ओर से सभी को इस महोत्सव में उपस्थित रहने का आह्वान किया गया है।