Menu Close

भाग्यनगर (तेलंगाणा) में विश्व अध्यात्म महोत्सव का शुभारंभ!

भाग्यनगर (तेलंगाणा) – केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय और ‘हार्टफुलनेस’ नामक आध्यात्मिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में चेगुर के शांति वनम में 4 दिवसीय विश्व अध्यात्म महोत्सव का शुभारंभ 14 मार्च से हुआ। इस महोत्सव के माध्यम से 300 आध्यात्मिक संस्थाएं और 75 हजार से अधिक प्रतिनिधि विश्व समरसता प्रकट करने के समान लक्ष्य के साथ एकत्र आए हैं। इस अध्यात्म परिषद में दुनिया भर से अनुमानित 10 लाख लोग ऑनलाइन भाग लेंगे।

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ क्रमशः 15 और 16 मार्च को इस महोत्सव में भाग लेंगे।

‘हार्टफुलनेस’ के मार्गदर्शक प.पू. चिन्नाजीयर स्वामीजी और दाजी (कमलेशजी पटेल), श्री रामचंद्र मिशन के अध्यक्ष स्वामी बोधमयानंदजी, दुनिया भर के सभी प्रमुख धर्मों के आध्यात्मिक गुरु, संत और धर्मगुरु इस महोत्सव में उपस्थित रहकर मार्गदर्शन करेंगे। आयोजकों की ओर से सभी को इस महोत्सव में उपस्थित रहने का आह्वान किया गया है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *