सडये-शिवोली – यहां के फाइव पिलर्स चर्च के धर्मगुरु डॉम्निक डिसोझा और उनकी पत्नी जोआना को उत्तर गोवा से छह महीने के लिए तड़ीपार करने का आदेश जिला अधिकारियों ने दिया है।
इस संदर्भ में हाल ही में उत्तर गोवा पुलिस अधीक्षकों ने जिला अधिकारियों को पत्र लिखकर ऐसी मांग की थी। इस पत्र में यह दावा किया गया था कि, यह दंपति सामाजिक शांति को भंग कर रही है।
धोखा और अवैध धर्मांतरण के आरोपों के बाद, सडये-शिवोली में स्थित फाइव पिलर्स चर्च के धर्मगुरु डॉम्निक डिसोझा को पुलिस ने कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया था।
मध्यवर्ती, उत्तर गोवा जिले के पुलिस अधीक्षक निधीन वाल्सन ने डिसोझा पर सार्वजनिक शांति का उल्लंघन किए मामले में तड़ीपार की कार्रवाई करने का आदेश दिया था, जैसा कि जिला अधिकारियों को पत्र में लिखा गया था।
निधीन वाल्सन ने उत्तर गोवा जिले के पुलिस अधीकारियों को लिखा था कि, शिवोली के पास्टर डॉम्निक डिसोझा और उनकी पत्नी पर तडीपार की कार्रवाई की जाए। उन्होंने धर्म के नाम पर सामाजिक शांति को बाधित किया है।
डॉम्निक ने कुछ महीने पहले ईस्माइल नामक व्यक्ति को धर्मांतरण के लिए धमकाया था, और ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव डाला था। काला जादू अधिनियम के तहत धारा 153-A, 295-A, 506 (ii) R/w 34 IPC, धारा 3, 4, 7 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
बता दें कि, हिन्दू जनजागृति समिति एवं हिन्दुत्वनिष्ठों ने उत्तर गोवा के अतिरिक्त जिलाधिकारी से डॉम्निक को गोवा से तडीपार करने की मांग की थी ।
स्रोत : दैनिक गोमंतक