Menu Close

बैंगलुरु : दुकान में हनुमान चालीसा चलाने पर जिस मुकेश की हुई थी पिटाई, अब उस पर भी पुलिस ने की FIR

Update

कर्नाटक के बेंगलुरु में शुरू हुआ अजान Vs भजन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में बेंगलुरु में मुकेश नामक दुकानदार को इसलिए पीट दिया गया था क्योंकि वह अजान के वक्त हनुमान चालीसा बजा रहा था। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की थी। लेकिन अब इस मामले में पुलिस ने पीटे गए दुकानदार के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

एक न्यूजपेपर में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि दुकानदार मुकेश की पिटाई मामले में गिरफ्तार आरोपी सुलेमान की मां महजबीन ने भी FIR दर्ज करवाई है। उसने दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। शिकायत में कहा गया है कि मुकेश ने अजान के वक्त हनुमान चालीसा को तेज आवाज में बजाया था। जबकि, पहले वो उसे धीरे ही बजा रहा था। जैसे ही अजान शुरू हुई, उसके साउंड सिस्टम की आवाज तेज कर दी। जब सुलेमान और उसके दोस्त ने मुकेश को टोका तो मुकेश उनके भिड़ गया। आरोपी सुलेमान की मां का कहना है कि पहले मुकेश ने मारपीट शुरू की।

स्रोत : टीवी ९


18

बैंगलौर : ‘हनुमान चालीसा’ बजाने पर जिहादी तत्त्वों ने दुकान में घुसकर मुकेश को पीटा

व्यापारियों के विरोध के बाद हुई FIR

कर्नाटक के बेंगलुरु में एक हिंदू दुकानदार की पिटाई का मामला सामने आया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुकेश नाम का यह दुकानदार हनुमान चालीसा बजा रहा था। घटना रविवार (१७ मार्च २०२४) की है। व्यापारियों की एकजुटता के बाद पुलिस ने इस मामले में ६ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर, ३ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में सांप्रदायिक एंगल को खारिज किया है।

कथित तौर पर ‘अजान’ के समय अपनी दुकान में ‘हनुमान चालीसा’ बजाने पर मुकेश की पिटाई की गई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना बेंगलुरु के नगराथपेट इलाके की है। यहाँ सिद्दन्ना लेआउट के पास मुकेश की मोबाइल शॉप है।

बताया जा रहा है कि रविवार की शाम लगभग ६ बजे मुकेश अपनी दुकान में म्यूजिक सिस्टम पर हनुमान चालीसा सुन रहे थे। इसी दौरान करीब आधा दर्जन युवक उनकी दुकान पर पहुँच गए। उन्होंने अजान का वक्त बताते हुए मुकेश से हुनमान चालीसा बंद करने को कहा। मुकेश ने इससे इनकार किया तो दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई।

कथित तौर पर बहस के बाद इन लोगों ने मुकेश की पिटाई कर दी। यह लड़ाई दुकान से बाहर निकल कर सड़क तक पहुँच गई। झगड़े में मुकेश के कपड़े भी फट गए। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में हनुमान चालीसा बंद करवाने आए युवकों को आक्रामक अंदाज में हाथों के इशारे करते देखा जा सकता है।

मुकेश ने इस घटना की पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में उन्होंने बताया है कि हमलावर अक्सर उनसे पैसे माँगा करते थे। पैसे देने से मना करने पर उन सभी ने बदला लेने की नीयत से हमला किया। पुलिस के अनुसार ६ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इनमें से तीन को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान सुलेमान, शाहनवाज और रोहित के तौर पर बताई गई है। ऑपइंडिया को पुलिस ने बताया है कि इस घटना में कोई सांप्रदायिक वजह नहीं है। पीड़ित और आरोपित पहले से परिचित हैं।

एशियानेट की रिपोर्ट के अनुसार मुकेश को सिर में एक स्पीकर से मारा गया है, जिससे उन्हें चोटें आईं हैं। कथित तौर पर घटना के बाद पुलिस मुकेश की शिकायत पर FIR दर्ज करने से बच रही थी। लेकिन जब इसके विरोध में व्यापारी एकजुट हो थाने के आगे जमा हो गए तो पुलिस को केस दर्ज करनी पड़ी।

स्त्रोत : ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *