ALTNews वाले के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत, महिला वकील ने लिखा – वीडियो में दिख रही सच्चाई
गुजरात यूनिवर्सिटी में अफगानिस्तान के एक नमाज़ पढ़ रहे छात्र ने एक अन्य छात्र को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद वहाँ बवाल हो गया। अब इस मामले में ALTNews के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। मोहम्मद ज़ुबैर पर गलत सूचना फैलाने का आरोप है। ये शिकायत साइबर विभाग में वकील चाँदनी प्रीति विजयकुमार शाह ने दर्ज कराई है। उन्होंने कहा है कि ज़ुबैर सांप्रदायिक अशांति को भड़काने में लगा हुआ है।
उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि मोहम्मद ज़ुबैर ALTNews नाम का मीडिया पोर्टल चलता है और खुद के एक स्वतंत्र फैक्ट-चेकर होने का दावा करता है। उन्होंने आशंका जताई है कि सोशल मीडिया पर मोहम्मद ज़ुबैर द्वारा जानबूझकर किए गए भड़काऊ पोस्ट से सांप्रदायिक अशांति फ़ैल सकती है, खासकर लोकसभा चुनाव २०२४ से पहले। उन्होंने मोहम्मद ज़ुबैर के उस पोस्ट का भी विवरण साझा किया, जिसमें उसने गलत सूचना फैलाई थी।
इसमें मोहम्मद ज़ुबैर ने लिखा था, “रविवार (१७ मार्च, २०२४) को अफगानिस्तान का एक छात्र ‘न्यूज कैपिटल गुजरात’ से बात कर रहा था। उसने बताया कि हॉस्टल के A ब्लॉक में १५ मुस्लिम छात्र नमाज़ पढ़ रहे थे। ३ लोग आए और उन्हें ऐसा करने से रोका। नमाज़ पूरा कर के छात्रों ने पूछा कि आखिर उन्हें इससे समस्या क्या है? गुंडों ने उन्हें धार्मिक नारे लगाने के लिए कहा। वो वापस गए और थोड़ी देर बाद २००-२५० की संख्या में लौटे। उनके पास चाकू और छड़ी थी। उन्होंने पत्थरबाजी की। बाइक, लैपटॉप, फोन, एसी और साउंड सिस्टम तोड़ डाले।”
Filed a complaint with @CPDelhi, @DelhiPolice against Md. Zubair @zoo_bear for attempt to incite communal unrest by deliberate dissemination of misinformation and incomplete facts.
At such times when the country is preparing for the Loksabha Elections and is already fighting… pic.twitter.com/GyeEL9jaeC
— Chandni Preeti Vijaykumar Shah (@adv_chandnishah) March 17, 2024
आरोप है कि मोहम्मद ज़ुबैर ने इस घटना को गलत तरीके से पेश किया। बकौल चाँदनी, वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि वास्तविकता में क्या हुआ। असल में एक नमाज़ी छात्र ने उठ कर एक अन्य छात्र को थप्पड़ मारा, जो वार्डन से पूछ रहा था कि क्या ये नमाज़ पढ़ने के लिए सही जगह है? हिंसा उसने ही शुरू की। इसके बाद जो हुआ वो इसी कृत्य के जवाब में हुआ। मोहम्मद ज़ुबैर पर शांति भंग और दो समुदायों को लड़ाने की धाराओं में FIR दर्ज कर मुकदमा चलाने की माँग इस शिकायत में की गई है।
स्त्रोत : ऑप इंडिया