Menu Close

आंबेगाव (पुणे) में महाशिवरात्रि के अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से व्याख्यान !

मार्गदर्शन करती कु. क्रांति पेटकर

आंबेगाव (जिला पुणे, महाराष्ट्र) – ‘शिव शंभो युवा प्रतिष्ठान’ के माध्यम से चिंचोली (देशपांडे), लांडेवाडी, आंबेगाव में ३ दिन का महाशिवरात्रि उत्सव मनाया गया था । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति एवं गांव के धर्माभिमानियों की सहायता से ५ मार्च को यहां मंदिर की स्वच्छता की गई । गांववासियों ने इस उपक्रम की बहुत प्रशंसा की । ‘अन्य गांव से भी समिति के कार्यकर्ता हमारे गांव में आकर मंदिर स्वच्छ कर रहे हैं’, यह देखकर उनके मन में समिति के प्रति बहुत आदर की भावना निर्माण हुई । इस उत्सव में यहां के धर्माभिमानी श्री. राजेंद्र शेवाळे की सहायता से गांव में ३ दिन प्रवचन लेने का अवसर प्राप्त हुआ । १० मार्च को हिन्दू जनजागृति समिति की रणरागिनी शाखा की कु. क्रांति पेटकर ने ‘महिलाओं पर अत्याचार एवं धर्मशिक्षा की आवश्यकता’ विषय पर प्रवचन लिया । इस समय ३५० से ४०० लोगों ने मार्गदर्शन का लाभ लिया । प्रवचन के उपरांत कक्ष पर धर्मशिक्षावर्ग की उत्स्फूर्तता से मांग की गई ।

मार्गदर्शन का लाभ लेते उपस्थित जिज्ञासु

७ मार्च को श्रीमती स्मिता बोरकर ने ‘शिवरात्रि का आध्यात्मिक महत्त्व एवं आनंदित जीवन के लिए साधना’ विषय पर मार्गदर्शन किया । इस समय उपस्थित लोगों द्वारा भगवान शिवजी का सामूहिक नामजप करवाया गया । सभी को नामजप से आनंद एवं शांति का अनुभव हुआ ।

८ मार्च को समिति के श्री. पराग गोखले ने ‘हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता’ विषय पर मार्गदर्शन कर उपस्थित लोगों द्वारा भगवान शिवजी का सामूहिक नामजप करवाया ।

क्षणिकाएं….

१. अनेक महिलाओं ने अभिप्राय देते हुए कहा, ‘इससे पूर्व महान हिन्दू धर्म का ज्ञान हमें कभी नहीं मिला था । आपके माध्यम से हमें मिला ।’

२. धर्मशिक्षावर्ग की मांग की गई ।

३. यहां २ दिन धार्मिक ग्रंथ एवं सात्त्विक उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई थी ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *