राजस्थान के चित्तौडगढ में धारा १४४ लागू
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में मंगलवार (१९ मार्च २०२४) को भगवान चारभुजानाथ की शोभायात्रा के दौरान कुछ कट्टरपंथियों ने पथराव कर दिया और श्रद्धालुओं के साथ मारपीट भी की। इस घटना में लगभग १० लोग घायल हो गए हैं। स्थिति को देखते हुए इलाके में धारा १४४ लागू कर दी गई है। पुलिस ने १८ आरोपितों को गिरफ्तार भी किया है।
मामला राशमी थाना क्षेत्र के पहुंना कस्बे का है। यहां हर दशमी पर मंदिर से धार्मिक शोभायात्रा निकाली जाती है। उज्जैन के महाकाल मंदिर के तर्ज पर बेवाण भी निकाली जाती है। घटना की रात को करीब ९ बजे गांव में शोभायात्रा निकली जा रही थी। यह शोभायात्रा जब दरगाह के पास पहुंचा तो कुछ कट्टरपंथी मुस्लिमों ने साउंड को लेकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने लगी।
इस दौरान रतनजी नगर के एक हिंदू युवक ने विरोध किया तो उसकी पिटाई कर दी गई। इसी दौरान कट्टरपंथियों की ओर से शोभायात्रा निकाल रहे लोगों पर पथराव कर दिया गया। इससे अफरा-तफरी मच गई और कस्बे का माहौल खराब हो गया। घायल युवक को प्राथमिक इलाज कराने के बाद भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया है। उसके कान में चोट लगी है।
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में हिंदुओं को नहीं निकालने दिया गया धार्मिक जुलूस
जुलूस निकालने से विशेष समुदाय के लोगों ने जताई आपत्ति और किया पथराव, पथराव में कई लोग घायल#HinduUnderAttack pic.twitter.com/dYYF58H2Jd
— Kreately.in (@KreatelyMedia) March 20, 2024
कहा जाता है कि इस घटना के बाद कुछ देर तक शांति रही। इसके बाद कुछ और कट्टरपंथी जुट आए और उन्होंने फिर से पथराव करना शुरू कर दिया। बचाव में दूसरे पक्ष ने भी पथराव करना शुरू कर दिया। इस घटना में लगभग १० लोग घायल हो गए। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुँच गए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यालय और आसपास के थानों के पुलिस को पुलिस को बुलाया गया और पुलिस ने दोनों पक्षों को खदेड़ा। रात को ही इलाके में धारा १४४ लागू कर दी गई है। इसके बाद रात को ही राशमी के एसडीएम गोविंद सिंह, कपासन विधायक अर्जुन लाल रतजीनगर भी पहुँचे। देर रात तक दोनों पक्षों से लगातार बातचीत की गई।
जिले के पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी का कहना है कि मामले की जानकारी मिलते ही FIR दर्ज कर ली है। इस मामले में अब तक १८ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही अन्य आरोपितों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के दौरान श्याम छिपा नाम के एक शख्स की मौत की भी बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि श्याम की घटनास्थल पर ही दुकान थी और वह हार्ट का मरीज था। उसे दिक्कत महसूस हुई तो गाँव के कंपाउडर ने उसका चेकअप किया। भीलवाड़ा ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
स्त्रोत : ऑप इंडिया