Menu Close

महाराष्ट्र – मुजाहिद शेख ने पोस्ट किया स्वामी समर्थ का अपमानजनक चित्र, विधायक गीता जैन ने दर्ज किया FIR

आरोपित मुजाहिद शेख (दाएं)

महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित नवघर थाने में मुजाहिद शेख नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ हिन्दू भावनाओं का अपमान करके पर एक मामला दर्ज किया गया है। यह मामला कल (२० मार्च, २०२४) दर्ज किया गया। बताया जा रहा है कि मुजाहिद शेख ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अपमान करते हुए उन्हें ‘सत्यानाशी बाबा’ कहा।

मुजाहिद शेख ने प्रधानमंत्री के अपमान के लिए हिन्दू संत ‘गुरु स्वामी समर्थ’ की एक फोटो पर प्रधानमंत्री मोदी का चेहरा लगाया। उसने इसके बाद इस फोटो को अपने फेसबुक पर ‘सत्यानाशी बाबा’ कैप्शन के साथ लिखा और शेयर किया। मुजाहिद ने इस फोटो के जरिए यह कहने की कोशिश की कि प्रधानमंत्री मोदी हर चीज का विनाश करते हैं। उसने हिन्दू संत के चित्र से छेडछाड करके हिन्दुओं की भावनाओं को भी आहत करने का प्रयास किया। स्वामी समर्थ की कई हिन्दू घरों में पूजा होती है।

मुजाहिद द्वारा एडिट की गई फोटो

वसई विरार क्षेत्र के नवघर पुलिस थाने में इस मामले में मुजाहिद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धरा 153A और 295A के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसपर आईटी एक्ट, 2000 की धारा 66A भी लगाई गई है।

इस मामले में मीरा रोड इलाके से भाजपा विधायक गीता जैन द्वारा मुजाहिद के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर प्रयास किए जाने के बाद यह शिकायत दर्ज की गई थी। उन्होंने अपने एक पत्र में लिखा “आरोपित ने महान हिंदू संत स्वामी समर्थ जी की तस्वीर को एडिट करके उनका अपमान किया है। स्वामी समर्थ को महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में हिन्दू पूजते हैं। इसके अलावा, मुजाहिद ने ना केवल हिंदू संत बल्कि प्रधानमंत्री मोदी का भी अपमान किया है और उन्हें विनाशक कहने की कोशिश की है।”

ऑपइंडिया के पास इस मामले में दर्ज की गई FIR है। शिकायतकर्ता ने इस मामले में कहा है कि मुजाहिद ने स्वामी समर्थ और प्रधानमंत्री मोदी का अपमान करके हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाई है। इस मामले में भाजपा विधायक गीता जैन ने ऑपइंडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि मुजाहिद आदतन अपराधी है और वह पहले भी मीरा रोड इलाके में गड़बड़ियां करता या रहा है।

गीता जैन ने ऑपइंडिया से कहा, “ऐसा पहली बार नहीं है कि मुजाहिद शेख ने हिंदुओं का अपमान किया हो, वह जबतब ऐसा करता रहता है। मीरा रोड में तनाव का माहौल अभी शांत हुआ है और एक अल्पसंख्यक समाज के किसी व्यक्ति द्वारा इस तरह की हरकत करना बेहद गंभीर है। उसने स्वामी समर्थ का अपमान किया है और प्रधानमंत्री मोदी का भी, ये दोनों बातें बेहद निंदनीय हैं। इस मामले में सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

इस मामले के बारे में और भी जानकारी हासिल करने के लिए ऑपइंडिया ने पुलिस से भी संपर्क किया। नवघर पुलिस स्टेशन के पीआई पाटिल ने बताया कि मुजाहिद पर मामला दर्ज कर लिया गया है लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस ने कहा कि इसके प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने यह भी बताया कि विवादित पोस्ट को मुजाहिद ने हटा लिया है।” अभी इस मामले की जाँच चल रही है।

गौरतलब है कि हाल ही में मीरा रोड पर शोभा यात्रा निकाल रहे हिन्दुओं पर हमला किया गया था और हिन्दू ध्वजों को फाड़ा गया था। यहाँ मुस्लिमों ने हिन्दुओं के प्रतीक चिन्हों का अपमान किया था । इस मामले में काफी विवाद हुआ था।

स्त्रोत : ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *